रायगढ़:छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक एक दिवसीय दौरे पर रायगढ़ पहुंची थी.इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा और उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए घटना की निंदा की.
किरणमयी नायक ने कहा कि घटना किसी भी जगह पर हो सकती है, लेकिन घटना के बाद प्रशासन का जो रवैया रहा वह शर्मनाक है. आरोपियों को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सरकार के इशारे पर परिवार को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. विश्व में यह पहली घटना होगी जब पीड़ित पक्ष को पुलिस और प्रशासन के द्वारा किसी से मिलने से रोका जा रहा हो.
महिला आयोग को मिल रही शिकायत
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को लेकर भी उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिस प्रशासन और राजनीतिक तंत्र पारदर्शी और जन हितैषी हैं.अगर किसी भी तरह की अप्रिय घटना हो जाती है तब प्रशासन यथासंभव जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी न की राजनीतिक लाभ देखा जाएगा. रायगढ़ जिले के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अन्याय को लेकर महिला आयोग में शिकायत मिल रही है. इन सब मामलों में जांच होगी.
केस का किया जा रहा निपटारा
लॉकडाउन और कोरोना के कारण कई महीनों तक काम अधूरे रह गए. डिजिटल माध्यम से काम करने का प्रयास भी किया गया अब जाकर सभी पहलुओं और पक्षों को देखकर कार्रवाई की जा रही है. पिछले साल में सबसे ज्यादा केस के निपटारे के बाद भी नए मामले सामने आ रहे हैं. उन पर भी जांच कर कार्रवाई की जा रही है. घटना में पक्ष और विपक्ष दोनों को रखा जा रहा है और उनके बयान के आधार पर फैसले लिए जा रहे हैं.