ETV Bharat / state

रायगढ़ में वकीलों के समर्थन में बीजेपी ने निकाली रैली - bjp took out rally in support of lawyers

रायगढ़ में राजस्व कर्मचारियों और वकीलों के बीच विवाद थमने का नहीं ले रहा है. वकीलों के समर्थन में अब बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली है. बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कहा कि हम अधिवक्ताओं के साथ हुए एक तरफा कार्रवाई का विरोध करते हैं.

BJP took out rally
बीजेपी ने निकाली रैली
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 6:13 PM IST

रायगढ़: कर्मचारियों और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद के बाद वकीलों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है. जिसका बीजेपी ने समर्थन किया है. रायगढ़ में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वकीलों के समर्थन में रैली निकाली है. यह रैली बीजेपी नेता ओपी चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई है.

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा रायगढ़ वकील-तहसीलदार विवाद, रायपुर तहसील न्यायालय में नया नोटिस चस्पा

प्रशासनिक अधिकारियों पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
ओपी चौधरी ने कहा कि, हम अधिवक्ताओं के साथ हुए एक तरफा कार्रवाई का विरोध करते हैं. इसकी जांच कराई जानी थी, उसके बाद जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई की जाती. मगर प्रशासनिक अधिकारी एकतरफा कार्रवाई कर अपनी मंशा जता चुके हैं, हम इसका विरोध करते है.

बीजेपी ने खोला मोर्चा
पूर्व कलेक्टर और बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कहा कि करप्शन की लड़ाई अब भारतीय जनता पार्टी भी अपने स्तर पर जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार प्रदेश में बहुत अधिक फैल गया है. उन्होंने कहा कि एसडीएम हमे कहते हैं कि,हमें भ्रष्टाचार करने के लिए कहा जाता है और यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमारा प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दिया जाता है. हम अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे.

कांग्रेस के नेता क्यों है चुप्प ?
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम अधिवक्ताओं की इस लडाई में उनके साथ हैं. इनके द्वारा हमें जिस भी प्रकार का सहयोग चाहिए होगा. हमेशा इनके सहयोग के लिए तैयार हैं. रायगढ़ जिले में कांग्रेस के चार विधायक और एक मंत्री हैं. इनकी चुप्पी यही साबित करती है कि वह भी प्रशासनिक कर्मचारी और अधिकारी के करप्शन के साथ हैं.


जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने कहा कि बीजेपी अधिवक्ताओं के समर्थन में खुलकर आई है. हम इसका स्वागत करते हैं. जिले के सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और आम जन से भी हमारे मुहिम में साथ जुड़ने की अपील करते हैं. सभी के सहयोग से ही भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है.

रायगढ़: कर्मचारियों और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद के बाद वकीलों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है. जिसका बीजेपी ने समर्थन किया है. रायगढ़ में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वकीलों के समर्थन में रैली निकाली है. यह रैली बीजेपी नेता ओपी चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई है.

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा रायगढ़ वकील-तहसीलदार विवाद, रायपुर तहसील न्यायालय में नया नोटिस चस्पा

प्रशासनिक अधिकारियों पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
ओपी चौधरी ने कहा कि, हम अधिवक्ताओं के साथ हुए एक तरफा कार्रवाई का विरोध करते हैं. इसकी जांच कराई जानी थी, उसके बाद जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई की जाती. मगर प्रशासनिक अधिकारी एकतरफा कार्रवाई कर अपनी मंशा जता चुके हैं, हम इसका विरोध करते है.

बीजेपी ने खोला मोर्चा
पूर्व कलेक्टर और बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कहा कि करप्शन की लड़ाई अब भारतीय जनता पार्टी भी अपने स्तर पर जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार प्रदेश में बहुत अधिक फैल गया है. उन्होंने कहा कि एसडीएम हमे कहते हैं कि,हमें भ्रष्टाचार करने के लिए कहा जाता है और यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमारा प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दिया जाता है. हम अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे.

कांग्रेस के नेता क्यों है चुप्प ?
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम अधिवक्ताओं की इस लडाई में उनके साथ हैं. इनके द्वारा हमें जिस भी प्रकार का सहयोग चाहिए होगा. हमेशा इनके सहयोग के लिए तैयार हैं. रायगढ़ जिले में कांग्रेस के चार विधायक और एक मंत्री हैं. इनकी चुप्पी यही साबित करती है कि वह भी प्रशासनिक कर्मचारी और अधिकारी के करप्शन के साथ हैं.


जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने कहा कि बीजेपी अधिवक्ताओं के समर्थन में खुलकर आई है. हम इसका स्वागत करते हैं. जिले के सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और आम जन से भी हमारे मुहिम में साथ जुड़ने की अपील करते हैं. सभी के सहयोग से ही भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.