रायगढ़: नगरनिगम के चुनाव परिणाम में भाजपा और कांग्रेस में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. अब महापौर बनाने के लिए दोनों पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. भाजपा क्रॉस वोटिंग से सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस के पार्षद चुनाव के बाद से अज्ञातवास में चल रहे हैं.
रायगढ़ नगरनिगम के 48 वार्डों में से 24 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद बने हैं. 19 वार्ड में भाजपा के पार्षद रहे, जबकि 5 निर्दलीय पार्षद चुने गए हैं, जिसमें से भाजपा दावा कर रही है कि 3 पार्षद उनके संपर्क में हैं और बहुमत के लिए तीन पार्षद की आवश्यकता है, जिसमें कांग्रेस के पार्षद संपर्क में होने की बात कह रहे हैं. चुनाव नतीजे आने के बाद से ही कांग्रेस के पार्षद शहर से बाहर कहीं नजर बंद कर लिए गए हैं.
कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर
पार्षदों की चाक-चौबंद सुरक्षा के बाद भी भाजपा सेंधमारी की बात कह रही है. अब निगम सरकार बनाने के लिए पार्षदों की ओर से अप्रत्यक्ष समर्थन की बात कह रहे हैं. वहीं भाजपा नेता का कहना है कि कांग्रेसी पार्षद प्रत्यक्ष रूप से भाजपा की सरकार बनाने के लिए पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं या बहुमत के लिए क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं.