ETV Bharat / state

सीएम सर आपकी मुस्कान का राज क्या है, जानिए जवाब

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सौगातों की झड़ी लगा दी. रायगढ़ के लैलूंगा में सीएम ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में जनता से पूछा. साथ ही योजनाओं के सहारे लाभ उठाने वाले लाभार्थियों ने भी अपना तजुर्बा सीएम भूपेश से साझा किया. इस कार्यक्रम में जहां सीएम ने कई सौगातें दी.वहीं बच्चों और महिलाओं के रोचक सवालों के जवाब भी दिए. bhent mulakat program of lailunga

सीएम सर आपकी मुस्कान का राज क्या है
सीएम सर आपकी मुस्कान का राज क्या है
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 1:10 PM IST

रायगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Cm bhupesh baghel) ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजपुर का दौरा किया. उन्होंने ग्राम राजपुर में श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा की पूजा अर्चना (bhent mulakat program of CM Bhupesh in Raigarh ) की. मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात स्थल में स्थानीय महिलाओं ने हाथ से बने कांसा घास और धान बाली का हैट पहनाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने साड़ी देकर हैट बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.

पारंपरिक टोपी से सीएम भूपेश का स्वागत
पारंपरिक टोपी से सीएम भूपेश का स्वागत

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में घोषणाओं की झड़ी : मुख्यमंत्री ने ग्राम राजपुर में कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के लिए कई विकास कार्याें की घोषणाएं (bhent mulakat program of lailunga ) की. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा. ग्राम बसंतपुर एवं घटगांव में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी. लैलूंगा से पोतरा मार्ग में खारून नदी पर नये पुल का निर्माण किया जायेगा. कटंगपारा से सलिहापारा पहुंच मार्ग पर खारून नदी में नया पुलिया बनेगा. लैलूंगा के शासकीय गहिरा गुरू रामेश्वर कॉलेज में नये कमरों का निर्माण किया जायेगा.हर विषय में सीटों की संख्या बढ़ाई जायेगी. लैलूंगा में नये इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

स्कूलों का बदला गया नाम :मुख्यमंत्री ने ग्राम राजपुर के हायर सेकण्डरी और हाईस्कूल का नामकरण दानदाता स्वर्गीय श्री रूपधर बेहरा के नाम पर करने की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रूपधर बेहरा के सुपुत्र स्वर्गीय हिमसागर बेहरा और स्वर्गीय कीर्तन प्रसाद बेहरा ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपनी 6 एकड़ निजी जमीन दान दी थी. जिसमें सन् 1986 से हायर सेकण्ड्री और हाई स्कूल संचालित है.

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री जनता से हुए रूबरू: सीएम से मिलने आई लैलूंगा की अंजना कुजूर ने बताया कि उनके चार साल के बेटे युवान के दिल में छेद था. जिसके बचने की उम्मीद उन्होंने छोड़ दी थी. लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर चिरायु योजना से उसका इलाज हुआ और अब युवान पूरी तरह से स्वस्थ है. जिसके लिए वह मुख्यमंत्री की शुक्रगुजार हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कितने परिवार को 35 किलो चांवल, नमक और शक्कर मिलता है. जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में हां कहा. मुख्यमंत्री ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ सरकार हर तरीके से लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है, लोगों के आजीविका का काम भी चल रहा है.''

दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टापर्स का सम्मान:मुख्यमंत्री ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान लाने वाली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लैलूंगा की छात्रा मुस्कान अग्रवाल और 5वां स्थान लाने वाले छात्र मयंक गोयल को सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टॉपर्स के साथ सेल्फी भी ली और उन्हें शुभकामनाएं दीं. भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री का सहज, सरल रूप फिर सामने आया.उन्होंने बारिश में भीग रहे ग्रामीणों की बैठने की व्यवस्था खुद करवाई और सुरक्षा घेरा हटवाकर बारिश में भीग रहे लोगों को अपने सामने बिठाया.

सीएम ने बताया मुस्कान का राज
सीएम ने बताया मुस्कान का राज
जब छात्रा ने पूछा सीएम की मुस्कान का राज : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लैलूंगा की छात्रा चांदनी मिश्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपके चेहरे की मुस्कान का राज क्या है. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गुण सिर्फ इंसानों को मिला है, जो काम हम कर रहे हैं. उसमें मजा आना चाहिए. तुम पढ़ रही हो तो पढ़ने में मजा आना चाहिए तो मुस्कान बनी रहेगी. तनाव में नहीं खुश रहना चाहिए . सबकी सेवा करो, सेवा में जो मजा है वो कहीं और नहीं. छात्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि ''उनके स्कूल में टीचर की कमी है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कमी दूर कर देंगे.''
महिला स्व सहायता समूह ने बताई उपलब्धि : भेंट मुलाकात के दौरान महिला समूह की सुशीला पैंकरा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होने वर्मी कंपोस्ट बेच कर हवाई जहाज में सफर करने का अपना सपना पूरा किया, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्राओं ने इंग्लिश में बात करते हुए लैलूंगा में स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ी सवालों का छात्रा शालिनी मिश्रा ने इंग्लिश में जवाब दिया.Raigarh latest news

रायगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Cm bhupesh baghel) ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजपुर का दौरा किया. उन्होंने ग्राम राजपुर में श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा की पूजा अर्चना (bhent mulakat program of CM Bhupesh in Raigarh ) की. मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात स्थल में स्थानीय महिलाओं ने हाथ से बने कांसा घास और धान बाली का हैट पहनाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने साड़ी देकर हैट बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.

पारंपरिक टोपी से सीएम भूपेश का स्वागत
पारंपरिक टोपी से सीएम भूपेश का स्वागत

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में घोषणाओं की झड़ी : मुख्यमंत्री ने ग्राम राजपुर में कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के लिए कई विकास कार्याें की घोषणाएं (bhent mulakat program of lailunga ) की. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा. ग्राम बसंतपुर एवं घटगांव में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी. लैलूंगा से पोतरा मार्ग में खारून नदी पर नये पुल का निर्माण किया जायेगा. कटंगपारा से सलिहापारा पहुंच मार्ग पर खारून नदी में नया पुलिया बनेगा. लैलूंगा के शासकीय गहिरा गुरू रामेश्वर कॉलेज में नये कमरों का निर्माण किया जायेगा.हर विषय में सीटों की संख्या बढ़ाई जायेगी. लैलूंगा में नये इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.

स्कूलों का बदला गया नाम :मुख्यमंत्री ने ग्राम राजपुर के हायर सेकण्डरी और हाईस्कूल का नामकरण दानदाता स्वर्गीय श्री रूपधर बेहरा के नाम पर करने की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रूपधर बेहरा के सुपुत्र स्वर्गीय हिमसागर बेहरा और स्वर्गीय कीर्तन प्रसाद बेहरा ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपनी 6 एकड़ निजी जमीन दान दी थी. जिसमें सन् 1986 से हायर सेकण्ड्री और हाई स्कूल संचालित है.

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री जनता से हुए रूबरू: सीएम से मिलने आई लैलूंगा की अंजना कुजूर ने बताया कि उनके चार साल के बेटे युवान के दिल में छेद था. जिसके बचने की उम्मीद उन्होंने छोड़ दी थी. लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर चिरायु योजना से उसका इलाज हुआ और अब युवान पूरी तरह से स्वस्थ है. जिसके लिए वह मुख्यमंत्री की शुक्रगुजार हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कितने परिवार को 35 किलो चांवल, नमक और शक्कर मिलता है. जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में हां कहा. मुख्यमंत्री ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ सरकार हर तरीके से लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है, लोगों के आजीविका का काम भी चल रहा है.''

दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टापर्स का सम्मान:मुख्यमंत्री ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान लाने वाली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लैलूंगा की छात्रा मुस्कान अग्रवाल और 5वां स्थान लाने वाले छात्र मयंक गोयल को सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टॉपर्स के साथ सेल्फी भी ली और उन्हें शुभकामनाएं दीं. भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री का सहज, सरल रूप फिर सामने आया.उन्होंने बारिश में भीग रहे ग्रामीणों की बैठने की व्यवस्था खुद करवाई और सुरक्षा घेरा हटवाकर बारिश में भीग रहे लोगों को अपने सामने बिठाया.

सीएम ने बताया मुस्कान का राज
सीएम ने बताया मुस्कान का राज
जब छात्रा ने पूछा सीएम की मुस्कान का राज : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लैलूंगा की छात्रा चांदनी मिश्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपके चेहरे की मुस्कान का राज क्या है. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गुण सिर्फ इंसानों को मिला है, जो काम हम कर रहे हैं. उसमें मजा आना चाहिए. तुम पढ़ रही हो तो पढ़ने में मजा आना चाहिए तो मुस्कान बनी रहेगी. तनाव में नहीं खुश रहना चाहिए . सबकी सेवा करो, सेवा में जो मजा है वो कहीं और नहीं. छात्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि ''उनके स्कूल में टीचर की कमी है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कमी दूर कर देंगे.''
महिला स्व सहायता समूह ने बताई उपलब्धि : भेंट मुलाकात के दौरान महिला समूह की सुशीला पैंकरा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होने वर्मी कंपोस्ट बेच कर हवाई जहाज में सफर करने का अपना सपना पूरा किया, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्राओं ने इंग्लिश में बात करते हुए लैलूंगा में स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ी सवालों का छात्रा शालिनी मिश्रा ने इंग्लिश में जवाब दिया.Raigarh latest news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.