रायगढ़ : पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चों समेत लगभग 40 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला किया है. इसमें स्कूली बच्चों समेत कई पर्यटक भी घायल हुए है. घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर को भी मधुमखियों ने बुरी तरह से काट लिया है, जिसे थाना स्टॉफ ने एंबुलेंस मंगवाकर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना खरसिया रोड स्थित इको पार्क के राम झरना की है.
बता दें कि थाना घरघोड़ा के भेंगारी मिडिल स्कूल के टीचर और स्टॉफ 56 बच्चों के साथ रामझरना में पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान खाना बनाते वक्त धुएं के कारण मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों और स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया. घटना के वक्त भूपदेवपुर थाना प्रभारी चमन सिंह अपने स्टाफ के साथ भ्रमण पर निकले थे. घटना की जानकारी पर चमन सिंह ने मच्छरदानी मंगवाकर बच्चों को सुरक्षित बस में बैठाकर वहां से बाहर निकलवाया.