ETV Bharat / state

रायगढ़: औराईमुड़ा के ग्रामीण कर रहे विकास का इंतजार, कागजों तक सीमित रहे प्रोजेक्ट - रायगढ़ न्यूज

रायगढ़ के तमनार के औराईमुड़ा के विकास कार्य सिर्फ काजगतों तक की सीमित रह गए है. इस गांव में शौचालय से लेकर आवास तक सारे विकास कार्य पिछले बार चुने हुए जन प्रतिनिधियों से अधूरे रह गए थे. जिन्हें अब एक नयी गति मिलनी अब भी बाकी है.

auraimura-villagers-are-waiting-for-development-in-raigarh
औराईमुड़ा के ग्रामीण कर रहे विकास का इंतेजार
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:36 PM IST

रायगढ़: हर पांच साल में चुनाव होते हैं और आम जनता अपने पंसदीदा प्रतिनिधि को इस लिए चुनते हैं ताकि गांव और ग्रामीणों का विकास हो सके. ऐसा ही मामला तमनार विकासखंड के औराईमुड़ा गांव में रुके हुए विकास को आगे बढ़ाने के लिए पंचायत चुनाव में निर्विरोध जनप्रतिनिधियों को वोट दिया था कि विकास में तेजी आएगी पर अब तक ऐसा नहीं हुआ है. ये सभी जनप्रतिनिधि अब अपने प्रयास से गांव की स्थिति सुधारने में लगे हुए हैं.

औराईमुड़ा के ग्रामीण कर रहे विकास का इंतेजार

ब्लॉक में औराईमुड़ा ही एक ऐसी पंचायत है, जहां पंच से लेकर सरपंच तक सारे प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं, जिसकी वजह से इस गांव के विकास के लिए इनाम के रूप में अतिरिक्त अवॉर्ड राशि भी प्राप्त हुई है. जिसका उपयोग गांव के विकास में किया जाना था. इस गांव में शौचालय से लेकर आवास तक सारे विकास कार्य पिछली बार चुने हुए जन प्रतिनिधियों से अधूरे रह गए थे. जिन्हें अब एक नयी गति मिलनी अब भी बाकी है.

पढ़ें- महासमुंद: शराब तस्करों से मिलीभगत मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच, ASI निलंबित

बहरहाल जन प्रतिनधियों का कहना है कि इनके प्रयास से यहां का प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल का दर्जा प्राप्त कर चुका है. गौठान में हो रहे काम से लोगों को लॉकडाउन में काम मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति स्थिर हुई है. जन प्रतिनिधियों ने बताया कि अब उन गांव की साफ सफाई, पेंशन, शौचालय, आवास और नशामुक्ति से सम्बन्धित गांव में प्रयास किए जा रहे हैं.

रायगढ़: हर पांच साल में चुनाव होते हैं और आम जनता अपने पंसदीदा प्रतिनिधि को इस लिए चुनते हैं ताकि गांव और ग्रामीणों का विकास हो सके. ऐसा ही मामला तमनार विकासखंड के औराईमुड़ा गांव में रुके हुए विकास को आगे बढ़ाने के लिए पंचायत चुनाव में निर्विरोध जनप्रतिनिधियों को वोट दिया था कि विकास में तेजी आएगी पर अब तक ऐसा नहीं हुआ है. ये सभी जनप्रतिनिधि अब अपने प्रयास से गांव की स्थिति सुधारने में लगे हुए हैं.

औराईमुड़ा के ग्रामीण कर रहे विकास का इंतेजार

ब्लॉक में औराईमुड़ा ही एक ऐसी पंचायत है, जहां पंच से लेकर सरपंच तक सारे प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं, जिसकी वजह से इस गांव के विकास के लिए इनाम के रूप में अतिरिक्त अवॉर्ड राशि भी प्राप्त हुई है. जिसका उपयोग गांव के विकास में किया जाना था. इस गांव में शौचालय से लेकर आवास तक सारे विकास कार्य पिछली बार चुने हुए जन प्रतिनिधियों से अधूरे रह गए थे. जिन्हें अब एक नयी गति मिलनी अब भी बाकी है.

पढ़ें- महासमुंद: शराब तस्करों से मिलीभगत मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच, ASI निलंबित

बहरहाल जन प्रतिनधियों का कहना है कि इनके प्रयास से यहां का प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल का दर्जा प्राप्त कर चुका है. गौठान में हो रहे काम से लोगों को लॉकडाउन में काम मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति स्थिर हुई है. जन प्रतिनिधियों ने बताया कि अब उन गांव की साफ सफाई, पेंशन, शौचालय, आवास और नशामुक्ति से सम्बन्धित गांव में प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.