रायगढ़: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने एक सप्ताह के लिए टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान अतिआवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी, जबकि अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. लगातार संक्रमितों के बढ़ने के कारण रायगढ़ में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. बीते 3 दिनों में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो गई है. कुल मरीजों की संख्या 500 के करीब हो चुकी है.
![Raigarh Collector Bhim Singh issued orders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rai-03-lockdown-av-7203904_13082020231846_1308f_03708_983.jpg)
रायगढ़: डेंगू पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने शुरू की तैयारी, निगरानी के लिए टीम गठित
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर रायगढ़ में 17 से 23 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान मेडिकल शॉप्स, अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर केवल राशन दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने की छूट रहेगी. इसके अलावा अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही लॉकडाउन के बीच बिना काम के बाहर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
![August 17-23 full lockdown announcement due to corona virus in raigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rai-03-lockdown-av-7203904_13082020231841_1308f_03708_361.jpg)
रायगढ़: राजधानी की तर्ज पर होगा कोरोना मरीजों का इलाज, रखी जाएगी कड़ी निगरानी
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिला प्रशासन के मुताबिक, हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहता है, लेकिन सोमवार 17 अगस्त से पूर्ण लॉकडाउन होना है. इसीलिए इस रविवार 16 अगस्त को लॉकडाउन नहीं रहेगा. हफ्तेभर के लिए होने वाले इस लॉकडाउन में प्रशासन का साथ देने के लिए पुलिस को पूरी सख्ती बरतने की छूट दी गई है. साथ ही रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.