ETV Bharat / state

भालू ने किशोर पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - धरमजयगढ़

धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम रुंवाफूल में किशोर पर भालू ने हमला कर दिया. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भालू ने किशोर पर किया हमला
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:14 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ में जहां एक ओर हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं भालुओं ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है. बुधवार को मवेशी चराकर घर लौट रहे किशोर पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. किशोर को इलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होता देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

भालू ने किशोर पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

धरमजयगढ़ के बोरो वनपरिक्षेत्र के रुंवाफूल गांव में 15 वर्षीय पिछारु राम मवेशी चराकर घर लौट रहा था. रास्ते में किशोर पर भालू ने हमला कर दिया. पिछारू कड़ी मशक्कत के बाद भालू के चंगुल से छूटकर गंभीर हालत में अपने घर पहुंचा. भालू के हमले में बच्चे के पैर, सिर और आंख में गंभीर चोट आई है.

पढ़ें :रायगढ़ : पुलिस पर पथराव, जनसुनवाई से लौट रही थी टीम

वन विभाग ने दी सहायता राशि

सूचना मिलते ही वन अमला बच्चे को देखने धरमजयगढ़ अस्पताल पहुंचा. गरीब परिवार को शासन की ओर से बच्चे के इलाज के लिए 1500 रुपए की सहायता राशि दी गई. बता दें कि घायल बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

रायगढ़: धरमजयगढ़ में जहां एक ओर हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं भालुओं ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है. बुधवार को मवेशी चराकर घर लौट रहे किशोर पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. किशोर को इलाज के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होता देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

भालू ने किशोर पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

धरमजयगढ़ के बोरो वनपरिक्षेत्र के रुंवाफूल गांव में 15 वर्षीय पिछारु राम मवेशी चराकर घर लौट रहा था. रास्ते में किशोर पर भालू ने हमला कर दिया. पिछारू कड़ी मशक्कत के बाद भालू के चंगुल से छूटकर गंभीर हालत में अपने घर पहुंचा. भालू के हमले में बच्चे के पैर, सिर और आंख में गंभीर चोट आई है.

पढ़ें :रायगढ़ : पुलिस पर पथराव, जनसुनवाई से लौट रही थी टीम

वन विभाग ने दी सहायता राशि

सूचना मिलते ही वन अमला बच्चे को देखने धरमजयगढ़ अस्पताल पहुंचा. गरीब परिवार को शासन की ओर से बच्चे के इलाज के लिए 1500 रुपए की सहायता राशि दी गई. बता दें कि घायल बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

Intro:Body:शेख आलम/धरमजयगढ़/रायगढ़/छत्तीसगढ़,
स्लग -    भालू हमले से ग्रामीण बालक गंभीर घायल ,

एंकर -धरमजयगढ़ क्षेत्र में अभी हाँथी का क़हर थमा ही नहीं कि भालू का आतंक देखने मिल रहा है। बैल चराकर वापस घर लौट रहे ग्रामीण बालक पर भालू ने हमला कर दिया.भालू का हमला इतना भयानक था की वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसी हालत में उसे धरमजयगढ़ अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया लेकिंन बालक कि गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

धरमजयगढ़ के बोरो वनपरिक्षेत्र अंतर्गत रुंवाफूल गाँव में भालू काटने का गंभीर मामला सामने आया है मवेशी चराकर वापस घर आ रहे विशेष पिछङी जनजाति कोरवा समुदाय के 15 वर्षीय पिछारु राम पर भालू ने हमला कर दिया । हालांकि किसी भी तरह जान बचाकर भालू के खतरनाक चंगुल से निकल गया,और लहूलुहान हालत में घर पहुँच गया , लेकिन इस भयंकर हमले में पिछारु राम गंभीर से घायल हो गया है पैर, सिर,और आँख में गंभीर चोंट आई है ।  
सुचना पर वन अमला सीधे बालक को देखने  धरमजयगढ़ अस्पताल पहुंच गया और पिछारु के गरीब परिजनों को शासन से मिलने वाली सहायता राशि उपचार के नाम पर नगद पंद्रह सौ रुपए दिया गया है और फिलहाल आगे की प्रकिया जारी है  ।  परिजन घायल बालक को डॉक्टर के मुताबिक़ बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ लेकर गए है।
बताया जा रहा है अभी भी पिछारु कोरवा की हालत नाजुक है ।

बाईट (1) रुंवाफूल डी पी टी पोर्ते ।
बाईट (2) घायल पिछारु कोरवा ।Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.