ETV Bharat / state

18 हजार रुपये वेतन और भी बहुत कुछ, पढ़ें क्या है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग - anaganbadi worker

प्रदेशभर में अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर धरना-प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मांगें नहीं मानी जाने पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 8:06 AM IST

रायगढ़: सरकारी कर्मचारी का तमगा, न्यूनतम वेतनमान जैसे कई मुद्दों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिला मुख्यालय में आयोजित रैली में जिलेभर से करीब 5 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुईं थी.

प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं.

कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि अक्टूबर, 2018 में पीएम मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धि का वादा किया था, लेकिन आज तक वे इसपर कुछ नहीं किए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कम से कम 18 हजार रुपये प्रतिमाह न्यूयनत वेतन की मांग कर रही हैं.

प्रदेशभर में प्रदर्शन
रायगढ़ के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महासमुंद, कांकेर, जशपुर समेत कई जगहों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. महासमुंद में कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पटवारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. इधर, जशपुर में भी जिलेभर से पहुंची कार्यकर्ताओं ने 8 माह से चल रही लुकाछिपी के खेल पर नाराजगी जताते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली.

रायगढ़: सरकारी कर्मचारी का तमगा, न्यूनतम वेतनमान जैसे कई मुद्दों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिला मुख्यालय में आयोजित रैली में जिलेभर से करीब 5 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुईं थी.

प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं.

कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि अक्टूबर, 2018 में पीएम मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धि का वादा किया था, लेकिन आज तक वे इसपर कुछ नहीं किए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कम से कम 18 हजार रुपये प्रतिमाह न्यूयनत वेतन की मांग कर रही हैं.

प्रदेशभर में प्रदर्शन
रायगढ़ के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महासमुंद, कांकेर, जशपुर समेत कई जगहों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. महासमुंद में कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पटवारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. इधर, जशपुर में भी जिलेभर से पहुंची कार्यकर्ताओं ने 8 माह से चल रही लुकाछिपी के खेल पर नाराजगी जताते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली.

Intro:जिले में लगभग 5 हजार की संख्या में पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा रैली निकाली और कलेक्टर को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मांगे सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी का दर्जा साथ ही न्यूनतम वेतनमान मान अट्ठारह हजार रुपए देने की बात कही


byte01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
byte 02 दीपक निकुंज, डिप्टी कलेक्टर


Body:. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने 9 सूत्रीय मांग के ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अक्टूबर 2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन वृद्धि करने की वादा किया गया था जिसे जुलाई 2019 में पूरा किया गया अब जो 2018 अक्टूबर से जुलाई 2019 तक के वेतन वृद्धि करके राशि देने की बात कह रहे हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेशभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के उक्त मांग अगर पूरी नहीं होती है तब यह आंदोलन दिल्ली में जाकर किया जाएगा.


Conclusion:. डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्री मांग लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें प्रमुख मुद्दे वेतनमान वृद्धि तथा उनको शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.