रायगढ़: अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में फर्स्ट ईयर के लिए दाखिले की तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई है. अब 15 अक्टूबर तक एडमिशन होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू होगी. इससे पहले, कॉलेजों में प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी.
अटल बिहारी वाजपाई विश्वविद्यालय में प्रवेश की तारीख को बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया है. जिसमें पहले से ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले छात्रों के लिए 15 अक्टूबर तक प्रवेश की तिथि तय की गई है. शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा में भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रवेश की तिथि को विश्वविद्यालय के निर्देश के अनुसार बढ़ा दिया गया है. अब 15 अक्टूबर तक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रोफेसर एसके देवांगन ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया पहले ही लगभग कंप्लीट हो गई है. जो छात्र प्रवेश नहीं ले पाए हैं और जिन संस्थाओं में प्रवेश अभी बाकी है. ऐसे छात्र-छात्राओं को 15 अक्टूबर तक प्रवेश दिया जाएगा, बशर्ते कि वे छात्र पूर्व में अपना नामांकन ऑनलाइन दर्ज किए हैं.
पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन तेज करने की तैयारी, 2 अक्टूबर को किसान सत्याग्रह
बता दें कि घरघोड़ा के महाविद्यालय में पहले से ही बीए, बीएससी, बायोलॉजी में प्रवेश पूर्ण हो चुका है. इन क्लासों की सीट भर गई है और वर्तमान में केवल बीकॉम विषय में 28 और मैथ्स में लगभग 25 सीट खाली है. जिसके लिए विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश अनुसार 15 अक्टूबर तक प्रवेश दिया जाएगा.