ETV Bharat / state

कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी - नौकरी दिलाने का झांसा

रायगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं धोखाधड़ी में शामिल आरोपी की पत्नी और उसका सहयोगी अभी फरार है, जिनकी तलाश जारी है.

accused of fraud in the name of getting job arrested in raigarh
कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:45 PM IST

रायगढ़: नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी संतोष महंत को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर से 125 महिला-पुरुष के फार्म, मेडिकल रिपोर्ट और कई सील-मुहर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पत्नी और सहयोगी के साथ मिलकर करीब 150 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है.

दरअसल, कोतवाली थाने में बीते शनिवार को कई शिकायतकर्ताओं ने संतोष महंत, उसकी पत्नी शशिकला और उनके साथी वेदांत साहू के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसपर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी बीच सोमवार को आरोपी संतोष महंत को गिरफ्तार किया गया है. वहीं संतोष की पत्नी शशिकला महंत और उसका साथी वेदान्त साहू अभी फरार है, जिसकी तलाश अभी जारी है.

125 से ज्यादा लोगों से ठगी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2019 से मार्च-अप्रैल 2020 के बीच उसने अपनी पत्नी शशि महंत और रायगढ़ के जूट मिल में रहने वाले साथी वेदांत साहू के साथ मिलकर कई लोगों से ठगी की थी. उसने बताया कि वो अपने आप को 'भगवती मानव कल्याण संगठन समिति छत्तीसगढ़ रायगढ़' का सदस्य बताकर ठगी करता था. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और सहयोगी के साथ मिलकर रायगढ़ क्षेत्र के कुसुम मनहर सहित करीब 100-125 महिला और पुरुष को विभिन्न तरह की (रसोईया, गार्ड, चालक, चपरासी) नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी ने बताया कि वो भगवती मानव कल्याण समिति के सदस्य बनाने के लिए हर किसी से 3000 और मेडिकल जांच के लिए 500 रुपये लेता था.

पढ़ें: रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के खाते से पार करते थे रकम, 3 राज्यों की पुलिस ने धर दबोचा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उम्मीदवारों को भरोसा दिलाने के लिए वो सभी का मेडिकल जांच रायगढ़ के पतरापाली जिंदल फोर्टिस अस्पताल में करवाता था. इसके साथ ही वो सभी से भगवती मानव कल्याण संगठन रायगढ़ छत्तीसगढ़ का सदस्य नियुक्ति फार्म भरवाया करता था. कोतवाली पुलिस ने आरोपी संतोष महंत के घर से 125 मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट, भगवती मानव कल्याण संगठन के फार्म, कंपनी का सील, मुहर और पीड़ितों के आधार कार्ड जब्त किए हैं. वहीं कोतवाली पुलिस संगठन/कंपनी के संबंध में जानकारी ले रही है. फिलहाल आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

रायगढ़: नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी संतोष महंत को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर से 125 महिला-पुरुष के फार्म, मेडिकल रिपोर्ट और कई सील-मुहर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पत्नी और सहयोगी के साथ मिलकर करीब 150 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है.

दरअसल, कोतवाली थाने में बीते शनिवार को कई शिकायतकर्ताओं ने संतोष महंत, उसकी पत्नी शशिकला और उनके साथी वेदांत साहू के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसपर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी बीच सोमवार को आरोपी संतोष महंत को गिरफ्तार किया गया है. वहीं संतोष की पत्नी शशिकला महंत और उसका साथी वेदान्त साहू अभी फरार है, जिसकी तलाश अभी जारी है.

125 से ज्यादा लोगों से ठगी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2019 से मार्च-अप्रैल 2020 के बीच उसने अपनी पत्नी शशि महंत और रायगढ़ के जूट मिल में रहने वाले साथी वेदांत साहू के साथ मिलकर कई लोगों से ठगी की थी. उसने बताया कि वो अपने आप को 'भगवती मानव कल्याण संगठन समिति छत्तीसगढ़ रायगढ़' का सदस्य बताकर ठगी करता था. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और सहयोगी के साथ मिलकर रायगढ़ क्षेत्र के कुसुम मनहर सहित करीब 100-125 महिला और पुरुष को विभिन्न तरह की (रसोईया, गार्ड, चालक, चपरासी) नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी ने बताया कि वो भगवती मानव कल्याण समिति के सदस्य बनाने के लिए हर किसी से 3000 और मेडिकल जांच के लिए 500 रुपये लेता था.

पढ़ें: रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के खाते से पार करते थे रकम, 3 राज्यों की पुलिस ने धर दबोचा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उम्मीदवारों को भरोसा दिलाने के लिए वो सभी का मेडिकल जांच रायगढ़ के पतरापाली जिंदल फोर्टिस अस्पताल में करवाता था. इसके साथ ही वो सभी से भगवती मानव कल्याण संगठन रायगढ़ छत्तीसगढ़ का सदस्य नियुक्ति फार्म भरवाया करता था. कोतवाली पुलिस ने आरोपी संतोष महंत के घर से 125 मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट, भगवती मानव कल्याण संगठन के फार्म, कंपनी का सील, मुहर और पीड़ितों के आधार कार्ड जब्त किए हैं. वहीं कोतवाली पुलिस संगठन/कंपनी के संबंध में जानकारी ले रही है. फिलहाल आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.