ETV Bharat / state

Raigarh crime news : रेलवे का तार चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 4:57 PM IST

Raigarh crime news रेलवे साइड से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. इन आरोपियों ने घरघोड़ा धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण के काम में लगी कंपनी का माल चोरी किया था.मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके माल जब्त किया.

रेलवे का तार चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
रेलवे का तार चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ : घरघोड़ा-धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण के कार्य में लगी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International Limited) बिलासपुर के सुपरवाईजर हेमंत कुमार राउत ने थाने में तांबा तार चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी. चारभांठा प्राथमिक शाला पास रेल्वे लाईन के ऊपर लगे विद्युत तांबा तार की चोरी की गई थी. रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरु की.

मुखिबर से मिली सूचना : घरघोड़ा पुलिस ने रेलवे साइडिंग से तांबा तार चोरी करने वाले आरोपियों के लिए जाल बिछाया था. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शशि भूषण दास ने अपने साथियों के साथ चारभाटा स्कूल के पीछे से तांबा तार चोरी कर छुपाया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ.सूचना के बाद पुलिस ने शशिभूषण दास, शौकीलाल चौहान, देवनाथ राठिया को हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ें - जूटमिल पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

जिनसे पृथक-पृथक कड़ी पूछताछ करने पर तीनों ने चारभांठा स्कूल के पीछे रेल लाइन से तांबा तार चोरी कर छिपा रखना कबूल किया. आरोपियों के बताए जगह पर पुलिस ने 15 किलोग्राम तांबा तार कीमती 6000 रूपये, घटना में प्रयुक्त आरीपत्ती लगा बांस बरामद जब्त किया है. तीनों आरोपियों को चोरी के अपराध में दिनांक न्यायालय ने जेल भेज दिया है.Raigarh crime news

रायगढ़ : घरघोड़ा-धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण के कार्य में लगी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International Limited) बिलासपुर के सुपरवाईजर हेमंत कुमार राउत ने थाने में तांबा तार चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी. चारभांठा प्राथमिक शाला पास रेल्वे लाईन के ऊपर लगे विद्युत तांबा तार की चोरी की गई थी. रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरु की.

मुखिबर से मिली सूचना : घरघोड़ा पुलिस ने रेलवे साइडिंग से तांबा तार चोरी करने वाले आरोपियों के लिए जाल बिछाया था. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शशि भूषण दास ने अपने साथियों के साथ चारभाटा स्कूल के पीछे से तांबा तार चोरी कर छुपाया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ.सूचना के बाद पुलिस ने शशिभूषण दास, शौकीलाल चौहान, देवनाथ राठिया को हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ें - जूटमिल पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

जिनसे पृथक-पृथक कड़ी पूछताछ करने पर तीनों ने चारभांठा स्कूल के पीछे रेल लाइन से तांबा तार चोरी कर छिपा रखना कबूल किया. आरोपियों के बताए जगह पर पुलिस ने 15 किलोग्राम तांबा तार कीमती 6000 रूपये, घटना में प्रयुक्त आरीपत्ती लगा बांस बरामद जब्त किया है. तीनों आरोपियों को चोरी के अपराध में दिनांक न्यायालय ने जेल भेज दिया है.Raigarh crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.