रायगढ़: आईपीएल शुरू होते ही सट्टा खेलने और खिलाने वालों का काम शुरू हो गया है. सटोरिये शहर को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में अपना डेरा डाल लिए हैं. मंगलवार रात राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस ने कार्रवाई ही है.
घरघोडा टीआई कृष्ण कांत सिंह ने वार्ड नंबर 13 में समीर खान के घर में दबिश देकर 6 लोगों को सट्टा खिलाते पकड़ा है. आरोपियों के पास से 14 मोबाइल, लैपटॉप और 8 हजार 70 रुपये नकद बरामद किया गया है. बीते दिनों पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी थाना और चौकी प्रभारी को आईपीएल सट्टा पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. जिसके बाद बीती रात आरआर और चेन्नई सुपर किंग के मैच में सट्टा खिलाने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के साथ साइबर सेल की टीम ने समीर खान के घर में दबिश देकर 6 लोगों को आईपीएल का सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ा है.
आज से शुरू होगा IPL, सट्टेबाजों को पकड़ने पुलिस ने किया सूचना तंत्र मजबूत
बड़े गिरोह की आशांका
पकड़े गए आरोपी रवि अग्रवाल, समीर खान, मोहम्मद शब्बीर, गोलू अग्रवाल, विकास अग्रवाल और कमल रोहिल्ला के खिलाफ धारा 4 के तहत कार्रवाई की गई है. सभी आरोपी को थाने में रखा गया है. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. टीआई कृष्ण कांत सिंह ने बताया कि इनका बड़ा गिरोह भी हो सकता है, जिसके बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.