रायगढ़: शहर स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल वैन में लोग रुचि दिखा रहे हैं. 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैन को हरी झंडी दिखाई थी. इस वर्चुअल कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उपस्थित रहे. रायगढ़ नगर के वार्डों में एक दिन में 40 से अधिक लोगों ने इस वाहन का लाभ लिया है.
![40 people underwent investigation and treatment under Urban Slum Health Scheme in raigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rai-02-mobilemedicalven-av-7203904_02112020230650_0211f_1604338610_20.jpg)
स्वास्थ्यविभाग के मुताबिक वार्ड में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. रायगढ़ के रामभाठा में मोबाइल मेडिकल वेन पहुंची. जहां यह वैन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वार्डों में घूम रही थी. इस दौरान वार्ड के कई व्यक्ति प्राथमिक जांच और इलाज कराए.
![40 people underwent investigation and treatment under Urban Slum Health Scheme in raigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rai-02-mobilemedicalven-av-7203904_02112020230650_0211f_1604338610_885.jpg)
रायगढ़: नगर सैनिक संघ का राज्यपाल के नाम ज्ञापन, दुर्ग आत्महत्या मामले में जल्द कार्रवाई की मांग
नगर निगम के लिए है शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया है. सोमवार को पहला कैम्प संजय मैदान में लगा था. जहां पर 40 से अधिक लोगों ने सागर प्राथमिक जांच और इलाज कराया. पहले दिन लोगों में उत्सुकता थी और जानने की इच्छा से भी लोग इस वैन तक पहुंच रहे थे. रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में अभी एक मोबाइल मेडिकल वैन है. कुछ दिनों में दो वाहनों से शहरी क्षेत्रों में इलाज होगा.
![40 people underwent investigation and treatment under Urban Slum Health Scheme in raigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rai-02-mobilemedicalven-av-7203904_02112020230650_0211f_1604338610_814.jpg)
बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं हो रही लाभान्वित
शहर में वार्ड वार्ड जाकर इलाज होने से गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग इससे ज्यादा लाभान्वित हुए हैं. क्योंकि गर्भवती महिलाएं ज्यादा सफर नहीं कर सकती और बुजुर्ग के लिए उनके वार्ड में घरों तक इलाज पहुंच जा रहा है. इसलिए यहां बुजुर्ग, गर्भवती और नावजात शिशुओं के लिए ज्यादा उपयोगी और लाभदायक सिद्ध हो रहा है.