रायगढ़: जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छाल रोड स्थित भालुनारा के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. बिजली विभाग की गाड़ी और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में बैठे 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बिजली विभाग के 2 जूनियर इंजीनियर एक लाइन मैन और ड्राइवर शामिल हैं. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया था जिसे रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- अस्थि विसर्जित कर लौट रहे थे घर,सड़क हादसे में गंवाई जान
रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की गाड़ी देर रात नजदीक के गांव में बिजली की समस्या को ठीक करने गए हुए थे. वापस लौटते समय दूसरी साइड से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने तेज बिजली विभाग की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई.जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से भाग निकला. रायगढ़ पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मृतकों में जूनियर इंजीनियर सुशील सिदार, जूनियर इंजीनियर अमल एक्का, लाइनमैन राजेन्द्र सिदार, पिकप चालक भार्गव वैष्णव थे.
बढ़ रही सड़क हादसों की संख्या
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले दिनों बिलासपुर रायपुर हाइवे में एक ट्रक गड्ढे में जा गिरा इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई.गुरुवार को इलाहाबाद से अस्तियां को विसर्जन कर आ रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ड्राइवर को नींद आने की वजह से कार पेड़ से जाकर टकरा गई. इस दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.