ETV Bharat / state

रायगढ़: महुआ बिनने गए ग्रामीण को हाथी ने कुचला, मौके पर ही मौत - हाथी का उतपात

धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र में जंगल किनारे महुआ बीनने गए दो ग्रमीणों पर हाथी का हमला कर दिया

हाथी
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 9:40 AM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. जंगल किनारे महुआ बीनने गए दो ग्रमीणों पर एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई.

वीडियो


मामला धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र के तहत बहेरामार गांव का है. जहां जंगल में महुआ बिनने गए दो ग्रामीणों पर एक दंतेल हाथी ने हमला बोल दिया. हाथी को अपनी ओर आते देख एक ग्रामीण गुलाब राठिया जैसे-तैसे वहां से भागा, लेकिन एक ग्रामीण चनेश राम राठिया हाथी के सामने आ गया. जिसे हाथी ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


जान बचाकर भागे गुलाब राठिया ने गांव पहुंचकर लोगों को दुर्घटना की जानकारी दी. इसके बाद गांव के लोग एक साथ हल्ला करते हुए घटना स्थल पहुंचे. जहां ग्रामीण चनेश की लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को ग्रामीणों की मदद से जंगल के बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये मुआवजा राशी दी है.

रायगढ़: धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. जंगल किनारे महुआ बीनने गए दो ग्रमीणों पर एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई.

वीडियो


मामला धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र के तहत बहेरामार गांव का है. जहां जंगल में महुआ बिनने गए दो ग्रामीणों पर एक दंतेल हाथी ने हमला बोल दिया. हाथी को अपनी ओर आते देख एक ग्रामीण गुलाब राठिया जैसे-तैसे वहां से भागा, लेकिन एक ग्रामीण चनेश राम राठिया हाथी के सामने आ गया. जिसे हाथी ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


जान बचाकर भागे गुलाब राठिया ने गांव पहुंचकर लोगों को दुर्घटना की जानकारी दी. इसके बाद गांव के लोग एक साथ हल्ला करते हुए घटना स्थल पहुंचे. जहां ग्रामीण चनेश की लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को ग्रामीणों की मदद से जंगल के बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये मुआवजा राशी दी है.

Intro: हाँथी के हमले से ग्रामीण की मौत। धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र में फिर एक बार जंगली हाँथी ने एक मासूम ग्रामीण की ली जान। जंगल किनारे महुआ चुनने गए ग्रामीण पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.वहीँ साथ में मौजूद ग्रामीण साथी की जान बाल-बाल बची।

byte 01 गुलाब राठिया, मृतकका साथी

विसुअल मेल में "हाँथी के हमले से ग्रामीण की मौत"


Body: हाँथी के हमले से ग्रामीण की मौत ,
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वनपरिक्षेत्र में फिर एक बार जंगली हाँथी ने एक मासूम ग्रामीण की ली जान। जंगल किनारे महुआ चुनने गए ग्रामीण पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.वहीँ साथ में मौजूद ग्रामीण साथी की जान बाल-बाल बची। धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल वनपरिक्षेत्र अंतर्गत बहेरामार गांव के 570 आर ऍफ़ जंगल में पहले से मौजूद दंतैल हाँथी ने महुआ चुनकर घर आ रहे दो ग्रामीणों पर हमला बोल दिया आक्रामक रूप में अपनी ओर हाँथी को आते देख साथी गुलाब राठिया जैसे तैसे करके जान बचाकर भाग निकला लेकिन वहीँ चनेश राम राठिया हाँथी के चपेट में आ गया और फिर हाँथी ने उसे पैरों तले कुचलकर मार डाला. 
इधर घबराए गुलाब राठिया गाँव पहुंचकर लोगों को अनहोनी होने की जानकारी दी.उसके बाद गांववासी इकट्ठे होकर हो हल्ला करते घटना स्थल पहुंचे जहाँ ग्रामीण चनेश की लाश भयावह स्थिति में पड़ी मिली ,घटना की सुचना पर वन अमला व् पुलिस मौके में पहुँच शव को ग्रामीणों की मदद से जंगल से बाहर निकाले बाद फिर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया मौके पर वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में नगद 25000 रूपये दिया गया. बाकी शेष मुआवजा की राशि प्रकरण पूर्ण पश्चात दिया जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.