ETV Bharat / state

मकान के पट्टे की मांग कर रहे नगरवासी, SDM ने दिया आश्वासन - जमीन सरकारी

नारायणपुर में 30 से 40 साल से रह रहे लोगों को पट्टा नहीं मिल रहा था, जिसके बाद थक हार कर ग्रामीणों ने नारायणपुर कलेक्टर से गुहार लगाई.

ग्रामीणों ने पट्टा को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:00 PM IST

नारायणपुर: जिले के ग्रामीण मकान का पट्टा नहीं मिलने से इन दिनों खासा परेशान नजर आ रहे हैं. 30 से 40 साल से रह रहे लोग लंबे समय से मकान के पट्टे का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अभी तक इन्हें पट्टा नहीं दिया, जिससे थक हारकर ग्रामीणों ने नारायणपुर कलेक्ट्रेट में जाकर अधिकारियों से गुहार लगाई.

ग्रामीणों ने पट्टा को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

बता दें कि जिला मुख्यालय में कई परिवार ऐसे हैं, जो नारायणपुर में रहते हुए घर बनाएं और उस घर में लगभग 40 साल से रह रहे हैं, जिनका भूमि पट्टा नहीं होने के कारण परेशान हैं. इनको महकमे के अधिकारी आए दिन भूमि का पट्टा नहीं होने से परेशान करते रहते हैं. इसी परेशानी को लेकर नगर के 6 और 7 नंबर के निवासी नारायणपुर के कलेक्ट्रेट में आकर एसडीएम के समक्ष ज्ञापन सौंपा और जमीन का पट्टा देने की मांग की.

एसडीएम भूपेंद्र ने कहा पट्टा देने की बात
वहीं नारायणपुर के एसडीएम भूपेंद्र साहू ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि लोगों के पास मकान का पट्टा नहीं है, उनको जांच के बाद मकानों का पट्टा दिया जाएगा.

नारायणपुर: जिले के ग्रामीण मकान का पट्टा नहीं मिलने से इन दिनों खासा परेशान नजर आ रहे हैं. 30 से 40 साल से रह रहे लोग लंबे समय से मकान के पट्टे का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अभी तक इन्हें पट्टा नहीं दिया, जिससे थक हारकर ग्रामीणों ने नारायणपुर कलेक्ट्रेट में जाकर अधिकारियों से गुहार लगाई.

ग्रामीणों ने पट्टा को लेकर कलेक्टर से लगाई गुहार

बता दें कि जिला मुख्यालय में कई परिवार ऐसे हैं, जो नारायणपुर में रहते हुए घर बनाएं और उस घर में लगभग 40 साल से रह रहे हैं, जिनका भूमि पट्टा नहीं होने के कारण परेशान हैं. इनको महकमे के अधिकारी आए दिन भूमि का पट्टा नहीं होने से परेशान करते रहते हैं. इसी परेशानी को लेकर नगर के 6 और 7 नंबर के निवासी नारायणपुर के कलेक्ट्रेट में आकर एसडीएम के समक्ष ज्ञापन सौंपा और जमीन का पट्टा देने की मांग की.

एसडीएम भूपेंद्र ने कहा पट्टा देने की बात
वहीं नारायणपुर के एसडीएम भूपेंद्र साहू ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि लोगों के पास मकान का पट्टा नहीं है, उनको जांच के बाद मकानों का पट्टा दिया जाएगा.

Intro:cg_nyp_01_40sa_se_patta_ki_mang_CG10020

एंकर -नारायणपुर मैं 30 से 40 साल से रह रहे लोग लंबे समय से इंतजार कर थक गए हैं इसी परेशानी को खत्म करने के लिए आज नारायणपुर कलेक्ट्रेट में जाकर अधिकारियों से गुहार लगाई है।
जिला के मुख्यालय में कई परिवार ऐसे हैं जो नारायणपुर में रहते हुए घर बनाएं और उस घर में लगभग 40 साल से रह रहे हैं जिसका भूमि पट्टा नहीं होने के कारण परेशान हैं आए दिन अधिकारी भूमि के लिए परेशान करते रहते हैं कहते हैं तुम्हारे मकान का पट्टा नहीं है मकान खाली करना होगा जमीन सरकारी है यह कह कर अधिकारी अपना रौब झाड़ते हैं इस परेशानियों को देखते हुए नगर के 6 और 7 नंबर के निवासी आज नारायणपुर के कलेक्ट्रेट में आकर एसडीएम के समक्ष मांग पत्र दिया है और एसडीएम से अनुरोध किया है कि जमीन का पट्टा दे दे हम यहां 40 सालों से रह रहे हैं जिसका आधिकारिक पट्टा हमें अभी तक नहीं मिला है हम कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की हैं पर अधिकारी हमारा एक भी नहीं सुनते आप नगर में घूमकर जांच सकते हैं की कौन कितने वर्षों से नारायणपुर में रह रहा है और घर बना कर यहां अपनी जिंदगी काट रही है
वही नारायणपुर के एसडीएम भूपेंद्र साहू ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहां है की लोग यहां पर आए दिन पट्टे की मांग कर रहे हैं जिनके पास पट्टा नहीं है वहां अक्सर मकान का पट्टा की मांग करते हैं लोगों को देखा जाएगा की यहां कितने सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं ज्यादातर नारायणपुर मुख्यालय में लोगों के पास मकान का पट्टा नहीं है अगर जांच में यह मिलता है की यह 40 सालों से रह रहे हैं तो उन परिवारों को मकान का पट्टा दिया जाएगा यह समस्या यहां पर लंबे समय से चल रही है जिनको बारीकी से जांच किया जा रहा है उसके बाद कार्यवाही किया जाएगा

नारायणपुर के सभी 15 वार्डों में यहां समस्या बनी हुई है कि लोगों के पास मकान का पट्टा नहीं है जिसके कारण लोग आए दिन अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटते रहते हैं लोगों की बातों को गंभीरता से सुनने की जरूरत है लोग अक्सर अपने कामों को छोड़कर अधिकारियों के ऑफिस हो में जाकर गुहार लगाते दिखते हैं जो बहुत बड़ी समस्या दिखती है

बाइट भूपेंद्र साहू एसडीएम
बाइट जागेश्वर ठाकुर भूतपूर्व पार्षद वार्ड नंबर 7 बाइक
बाइक बबीता ठाकुर वार्ड वासी


Body:cg_nyp_01_40sa_se_patta_ki_mang_CG10020


Conclusion:cg_nyp_01_40sa_se_patta_ki_mang_CG10020
Last Updated : Jul 23, 2019, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.