ETV Bharat / state

आंधी-तूफान ने गांवों में मचाई तबाही, कई लोगों के टूटे आशियाने

नारायणपुर के कई इलाकों में मंगलवार की रात बेमौसम बारिश हुई. रात को बारिश के साथ आंधी-तूफान ने गरीब लोगों के आशियाने छीन लिए. तूफान से कई लोगों की छप्पर उड़ गई, तो कहीं पेड़ किसी के घर गिर गया. हालांकि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है.

tree fell on house
घर पर गिरे पेड़
author img

By

Published : May 6, 2020, 6:49 PM IST

Updated : May 7, 2020, 12:04 AM IST

नारायणपुर: मंगलवार रात तेज आंधी-तूफान के साथ आई बेमौसम बारिश ने कई स्थानों पर जमकर तबाही मचाई. कई गांव में गरीबों के कच्चे मकान टूट-फूट गए और लोगों के आशियाने उजड़ गए. आंधी, तूफान और तेज बारिश में बर्बाद हुई गृहस्थी के सामान को प्रभावित लोग बुधवार को पूरे दिन समेटने में लगे रहे. बारिश के पानी से खाने-पीने का सामान खराब होने से गरीब तबके के लोग खाने तक से वंचित रहे.

आंधी-तूफान ने मचाई तबाही

नारायणपुर में बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई. खेतों में मौजूद धान, गेंहू आदि की फसलें जलमग्न होकर नष्ट होने की कगार पर हैं. तेज बारिश के चलते कई इलाकों में घंटों तक बिजली नहीं आई. आंधी-तूफान से कच्चे मकानों के छप्पर उड़ने और तेज हवा से पानी घरों में घुस जाने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रात में अचानक हुई इस बारिश ने लोगों को संभलने का मौका भी नहीं दिया.

नहीं हुई जनहानि

जिले के कई हिस्सों के पेड़ भी गिरे. इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर तेज हवा ने कई कच्चे मकानों के छप्परों को नष्ट कर दिया. हवा इतनी तेज थी कि मकानों पर रखी सीमेंट की चादरें टूटकर पूरी तरह नष्ट हो गईंं और छप्पर के बल्ली ही रह गए. वहीं कुछ मकानों में पेड़ गिरने से दीवारें भी धराशायी हो गईं. गनीमत रही कि इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई.

HOUSE COLLAPSED
घर के उड़े छप्पर

पीड़ित ने मदद की लगाई गुहार
शांति नगर बड़पारा के जगन्नाथ उसेंडी का कहना है कि 'मंगलवार देर रात आई बारिश और तेज हवा से घर की शेड और छप्पर टूट जाने से भारी नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान सरकार से हर संभव मदद करने की गुहार लगाई है'.

नारायणपुर: मंगलवार रात तेज आंधी-तूफान के साथ आई बेमौसम बारिश ने कई स्थानों पर जमकर तबाही मचाई. कई गांव में गरीबों के कच्चे मकान टूट-फूट गए और लोगों के आशियाने उजड़ गए. आंधी, तूफान और तेज बारिश में बर्बाद हुई गृहस्थी के सामान को प्रभावित लोग बुधवार को पूरे दिन समेटने में लगे रहे. बारिश के पानी से खाने-पीने का सामान खराब होने से गरीब तबके के लोग खाने तक से वंचित रहे.

आंधी-तूफान ने मचाई तबाही

नारायणपुर में बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई. खेतों में मौजूद धान, गेंहू आदि की फसलें जलमग्न होकर नष्ट होने की कगार पर हैं. तेज बारिश के चलते कई इलाकों में घंटों तक बिजली नहीं आई. आंधी-तूफान से कच्चे मकानों के छप्पर उड़ने और तेज हवा से पानी घरों में घुस जाने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रात में अचानक हुई इस बारिश ने लोगों को संभलने का मौका भी नहीं दिया.

नहीं हुई जनहानि

जिले के कई हिस्सों के पेड़ भी गिरे. इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर तेज हवा ने कई कच्चे मकानों के छप्परों को नष्ट कर दिया. हवा इतनी तेज थी कि मकानों पर रखी सीमेंट की चादरें टूटकर पूरी तरह नष्ट हो गईंं और छप्पर के बल्ली ही रह गए. वहीं कुछ मकानों में पेड़ गिरने से दीवारें भी धराशायी हो गईं. गनीमत रही कि इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई.

HOUSE COLLAPSED
घर के उड़े छप्पर

पीड़ित ने मदद की लगाई गुहार
शांति नगर बड़पारा के जगन्नाथ उसेंडी का कहना है कि 'मंगलवार देर रात आई बारिश और तेज हवा से घर की शेड और छप्पर टूट जाने से भारी नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान सरकार से हर संभव मदद करने की गुहार लगाई है'.

Last Updated : May 7, 2020, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.