नारायणपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र कैम्प कड़ेमेटा के पल्ली बारसूर मुख्य मार्ग से 100 मीटर की दूरी पर नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया गया था. पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नियत से लगभग 05 किलो वजनी प्रेशर आईईडी (कुकर बम) प्लांट किया गया था. जिसे गुरुवार को कैम्प कड़ेमेटा से रोड सिक्युरिटी ऑपरेशन पर निकले सुरक्षा बलों के जवानों ने जब्त कर नष्ट कर दिया है.
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 10 किलो का IED बरामद
जवानों ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया बम: जिला बल एवं आईटीबीपी के जवानों ने सर्चिंग के दौरान प्रेशर आईईडी बरामद किया. आईटीबीपी के जवानों ने सतर्कता से प्रेशर आईईडी को सर्च कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक नारायणपुर को दी. जिसके बाद नारायणपुर पुलिस की बीडीएस टीम को रवाना किया गया. बीडीएस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर सावधानी पूर्वक प्रेशर आईईडी (कुकर बम) को रिकवर कर नष्ट किया गया.
जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने आईईडी लगाकर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. जिसे सर्चिंग टीम ने नाकाम कर दिया है.