बलरामपुर: जिले में ETV BHARAT की खबर का असर देखने को मिला है. संतोषी नगर में रहने वाले सदस्यों की संख्या के हिसाब से सबसे बसे बड़े परिवार को लॉकडाउन के कारण राशन सामग्री नहीं मिल पा रही थी. जिसकी खबर को प्रमुखता से दिखाई थी.
इसका असर रविवार को देखने को मिला है. खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पंचायत प्रतिनिधि को अवगत कराया. जिसके बाद जिला पंचायत CEO की टीम ने संतोषी नगर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है और उस परिवार को खद्यान सामग्री और सब्जी उपलब्ध कराया.
ETV BHARAT को कहा धन्यवाद
इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि अगर राशन सामग्री समाप्त हो जाए तो हमें तत्काल सूचित करें. जिससे आने वाले समय में प्रशासन आप तक खद्यान सामग्री पहुंचा पाएं. इस खबर के बाद परिवार को राहत सामग्री मिली है, जिससे उनकी समास्या का समाधाम हो सका है. इसपर परिवार सभी सदस्यों ने ETV BHARAT का धन्यवाद किया है.