नारायणपुर : अनुसूचित जनजाति समाज के आरक्षण में कटौती को लेकर आदिवासी समाज लगातार आंदोलन की राह पर है.आरक्षण में कटौती को लेकर उदोलित सर्व आदिवासी समाज ने नारायणपुर कोंडागांव नेशनल हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया. आदिवासी समाज ने सर्वप्रथम बिरसा मुंडा जी के छाया चित्र पर उनके जयंती पर विशेष पूजा अर्चना कर आन्दोलन की शुरूआत की है. इस आंदोलन के माध्यम से आदिवासी समाज 32% आरक्षण में 12% की कटौती का विरोध किया है. आरक्षण वापस देने की मांगों को रखा है.मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है और ज्ञापन सौंपा है. (protest against cut reservation in Narayanpur )
नारायणपुर में आरक्षण में कटौती का विरोध, सर्व आदिवासी समाज ने की आर्थिक नाकेबंदी - Narayanpur latest news
नेशनल हाइवे नारायणपुर कोंडागांव मार्ग के गढ़बेंगाल चौक पर आज सर्व आदिवासी समाज ने आर्थिक नाकेबंदी कर चक्काजाम किया. चक्काजाम सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक किया गया.जिसमे घंटों आवागमन बाधित रही.अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने पुलिस कैंपों के विरोध वाले बैनर लेकर आंदोलन में लिया हिस्सा. हजारों सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे. protest against cut reservation in Narayanpur
नारायणपुर : अनुसूचित जनजाति समाज के आरक्षण में कटौती को लेकर आदिवासी समाज लगातार आंदोलन की राह पर है.आरक्षण में कटौती को लेकर उदोलित सर्व आदिवासी समाज ने नारायणपुर कोंडागांव नेशनल हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया. आदिवासी समाज ने सर्वप्रथम बिरसा मुंडा जी के छाया चित्र पर उनके जयंती पर विशेष पूजा अर्चना कर आन्दोलन की शुरूआत की है. इस आंदोलन के माध्यम से आदिवासी समाज 32% आरक्षण में 12% की कटौती का विरोध किया है. आरक्षण वापस देने की मांगों को रखा है.मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है और ज्ञापन सौंपा है. (protest against cut reservation in Narayanpur )