नारायणपुरः जिले के अबूझमाड़ में धर्मांतरण का विरोध (Protest against conversion in Abujhmad) होने लगा है. मंगलवार को पांच परगना के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों ने आकाबेड़ा में जनसभा (Akabeda public meeting) कर अपना विरोध जताया.
जनसभा में पांच परगना क्षेत्र के प्रमुख लोगों के अलावा सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) जिला अध्यक्ष सोनूराम कोर्राम, गोंडवाना युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष सुकमन कचलाम, रामकृष्ण मिशन आश्रम के महाराज कृष्णामृतनंद शामिल हुए. सभी ने क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता जाहिर की.
बलरामपुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, 7 आईईडी बरामद
चल रहा है धर्मांतरण का गंदा खेल
ग्रामीणों ने कहा कि अब अबूझमाड़ के लोग भी जागरूक हैं और धर्मांतरण के खिलाफ हैं. अबूझमाड़ के जनजातीय क्षेत्र (Tribal Areas of Abujhmad) में रहनेवाले लोगों को बहला-पुसला कर धर्मांतरण का गंदा खेल खेला जा रहा है. अबूझमाड़ के ग्रामीणों का न सिर्फ धर्मांतरण कराया जा रहा है बल्कि उनकी सभ्यता-संस्कृति, परंपरा और देवी-देवताओं का अपमान भी किया जा रहा है.
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि धर्म परिवर्तन कर चुके परिवारों के सहयोग के लिए यहां बाहर से लोग आ रहे हैं. वे लगातार लोगों को धर्मांतरण के जाल में फंसाकर अशांति फैला रहे हैं.
कोरबा में मालिक का पैसा हड़पने के मकसद से फर्जी लूट की शिकायत, पुलिस ने आरोपी नौकर को दबोचा
आकाबेड़ा गांव में जुटे ग्रामीण
अबूझमाड़ के आलनार में ईसाई धर्म अपनाने वाले कुछ ग्रामीणों ने आदिवासी समाज के एक युवक से जमकर मारपीट कर दी थी. युवक को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. इस बात को लेकर आदिवासियों का आक्रोश भड़क गया. इसके बाद सर्व आदिवासी समाज ने धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाई और अबूझमाड़ के आकाबेड़ा गांव में एकत्रित हुए. सर्व आदिवासी समाज ने प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन से आग्रह किया है. सर्व आदिवासी समाज सहित ग्रामीणों ने समाज ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.