नारायणपुर: शहरों से लेकर ग्रामीणों इलाकों में लॉकडाउन का असर साफ देखने को मिल रहा है. ऐसे में प्रदेश का स्वास्थ्य अमला पूरी मुस्तैदी से काम करते नजर आ रहा है. ऐसे ही एक नजारा बड़ेजम्हरी गांव में देखने को मिला जहां प्रसव पीड़ा से तड़पती गर्भवती महिला को मितानिन और आरएचओ ने बाइक एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया.
नारायणपुर जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम बड़ेजम्हरी में मितानिन को सूचना मिली की बोरण्ड गांव की गर्भवती महिला की हालात खराब है. सूचना मिलते ही बिना देर किए मितानिन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य केंद्र में दी. जहां से बाइक एम्बुलेंस तत्काल महिला के घर पहुंची और उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई. जहां महिला सोहंतीन बाई ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया.
महिला को जननी सुरक्षा योजना के तहत एक हजार 400 रुपए की राशि सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी. वहीं मितानिन को 600 रुपए शासन की तरफ से प्रदान किया जाएगा. बता दें कि जननी सुरक्षा योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सुरक्षित मातृत्व का कार्यक्रम है. इसे गरीब गर्भवती महिलाओं में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृत्व और नवजात मृत्यु दर घटाने के उद्देश्य से कार्यान्वित किया जा रहा है.