ETV Bharat / state

नारायणपुर: 'निया पुलिस निया नार' का बैनर लगाकर ग्रामीणों के करीब आई पुलिस - पुलिस विभाग

जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ जोड़ने के एक नई पहल शुरू की है. उन्होंने 'निया पुलिस निया नार' का बैनर यानी 'आपकी पुलिस आपके गांव' का बड़ा कैंप लगा कर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

जिला प्रशासन
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 3:39 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 7:16 PM IST

नारायणपुर: प्रदेश के घोर नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ के आस पास के ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने और विकास की राह पर साथ ले चलने के लिए पुलिस प्रशासन पहल कर रहा है. अबूझमाड़ के युवा बाहरी दुनिया से कटे रहते हैं. उनके उज्जलव भविष्य की कामना के साथ पुलिस प्रशासन ने कैंप लगा कर कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का निर्णय लिया.

'निया पुलिस निया नार' का बैनर लगाकर ग्रामीणों के करीब आई पुलिस

पुलिस प्रशासन ग्रामीणों के साथ जोड़ने के एक नई पहल शुरू की है. उन्होंने 'निया पुलिस निया नार' का बैनर यानी 'आपकी पुलिस आपके गांव' का बड़ा कैंप लगा कर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस खेल प्रतियोगिता में गांव कुकड़ाचोर, ताड़नानार, कलमानार और आकाबेड़ा के युवाओं के साथ ग्रामीणों में भी उत्साह देखते बन रहा था. इस खेल प्रतियोगिता में खो-खो, वालीबॉल, कबड्डी, मटका फोड़, रस्सी खींच प्रतियोगिता शामिल है.

पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की ऐसी मदद
ग्रामीण बताते हैं कि गांव से जिला मुख्यालय की दूरी 22 किलोमीटर है, जहां रोजमर्रा के समान लेने के लिए गांव से जिला मुखयाल्य तक जाना पड़ता था. इसके साथ ही आने-जाने के लिए सड़कें जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण ग्रामीण अपना वनोपज और फसल को शहर तक नहीं जा पहते थे, जिसके कारण गांव में काफी लंबे समय से बाजार खोलने की मांग कर रहे थे. जिसे देख पुलिस प्रशासन ने वहीं गांव में बाजार शुरू करवा दिया. इसके बाद ग्रामीण से बनाए गए 'चका' पकवान और जंगलों से लाए गए फल, चिरौंजी को कलेक्टर और एसपी ने बड़े चाव से खाया और बाजार में रखे समान का भी निरिक्षण किया.

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले ग्रामीण - कलेक्टर
इस अवसर पर कलेक्टर पीएस एलमा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं से निश्चित ही आदिवासियों की प्रतिभा में निखार आएगा. जिला प्रशासन ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी शासन के चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं. इसके साथ ही अपने और अपने परिवार के आय में वृद्धि कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं. उन्होंने ग्रामीणों की रुची भी जानी और प्रशिक्षण प्रदान कर हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने की भी बात कही है.

'ग्रामीण पुलिस को समझे मित्र'
वहीं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए है, आप पुलिस को अपना मित्र समझकर इस तरह के आयोजन को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि आप सभी विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर सुखद जीवन बिताएं. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजय प्रतियोगी को राशि और नकद पुरस्कार भी दिया गया.

नारायणपुर: प्रदेश के घोर नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ के आस पास के ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने और विकास की राह पर साथ ले चलने के लिए पुलिस प्रशासन पहल कर रहा है. अबूझमाड़ के युवा बाहरी दुनिया से कटे रहते हैं. उनके उज्जलव भविष्य की कामना के साथ पुलिस प्रशासन ने कैंप लगा कर कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का निर्णय लिया.

'निया पुलिस निया नार' का बैनर लगाकर ग्रामीणों के करीब आई पुलिस

पुलिस प्रशासन ग्रामीणों के साथ जोड़ने के एक नई पहल शुरू की है. उन्होंने 'निया पुलिस निया नार' का बैनर यानी 'आपकी पुलिस आपके गांव' का बड़ा कैंप लगा कर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस खेल प्रतियोगिता में गांव कुकड़ाचोर, ताड़नानार, कलमानार और आकाबेड़ा के युवाओं के साथ ग्रामीणों में भी उत्साह देखते बन रहा था. इस खेल प्रतियोगिता में खो-खो, वालीबॉल, कबड्डी, मटका फोड़, रस्सी खींच प्रतियोगिता शामिल है.

पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की ऐसी मदद
ग्रामीण बताते हैं कि गांव से जिला मुख्यालय की दूरी 22 किलोमीटर है, जहां रोजमर्रा के समान लेने के लिए गांव से जिला मुखयाल्य तक जाना पड़ता था. इसके साथ ही आने-जाने के लिए सड़कें जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण ग्रामीण अपना वनोपज और फसल को शहर तक नहीं जा पहते थे, जिसके कारण गांव में काफी लंबे समय से बाजार खोलने की मांग कर रहे थे. जिसे देख पुलिस प्रशासन ने वहीं गांव में बाजार शुरू करवा दिया. इसके बाद ग्रामीण से बनाए गए 'चका' पकवान और जंगलों से लाए गए फल, चिरौंजी को कलेक्टर और एसपी ने बड़े चाव से खाया और बाजार में रखे समान का भी निरिक्षण किया.

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले ग्रामीण - कलेक्टर
इस अवसर पर कलेक्टर पीएस एलमा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं से निश्चित ही आदिवासियों की प्रतिभा में निखार आएगा. जिला प्रशासन ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी शासन के चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं. इसके साथ ही अपने और अपने परिवार के आय में वृद्धि कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं. उन्होंने ग्रामीणों की रुची भी जानी और प्रशिक्षण प्रदान कर हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने की भी बात कही है.

'ग्रामीण पुलिस को समझे मित्र'
वहीं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए है, आप पुलिस को अपना मित्र समझकर इस तरह के आयोजन को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि आप सभी विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर सुखद जीवन बिताएं. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजय प्रतियोगी को राशि और नकद पुरस्कार भी दिया गया.

Intro:3004_CG_NYP_BINDESH_NAKSAL CSHETRA KE YOUAO KO KABIL KARNE PRASHICSHAN_SHBT


एंकर नारायणपुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कादेड़ा में युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है युवा अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्र मैं देश दुनिया से कटे हुए रहते हैं जिसको हुनरमंद बनाने की कोशिश में नारायणपुर पुलिस की एक पहल की है गीत जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र आका बेड़ा के ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य के लिए निर्माण में सहयोगी बन्नी जिला एवं पुलिस प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभा रहा है इसमें जिला एवं पुलिस प्रशासन अब अपनी योजना को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए उनके बीच पहुंच रहा है नारायणपुर पुलिस एसपी मोहित गर्ग ने अबूझमाड़ के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई पहल शुरू किया है जोकि गोदियाल पुलिस यानी कि दोस्ती मित्र पुलिस है निया पुलिस निया नार शुरू की गई है यानी कि आपका पुलिस आपके गांव में पुलिस विभाग ने इस बैनर के तले आ का बेड़ा कैंप के समीप विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खो खो वालीबॉल कबड्डी मटका फोड़ रस्सा खींच प्रतियोगिता शामिल की थी इस खेल प्रतियोगिता में निर्णय कुकड़ा चोर ताड़ना कलमा नारा और का बेड़ा के युवा ग्रामीण ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया इस अवसर पर कलेक्टर पी अस एल माने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं से निश्चित ही आपके बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा जिला प्रशासन ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार है आप सभी शासन के चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं और अपने तथा अपने परिवार के आय में वृद्धि कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाए कलेक्टर हेल माने आंकड़ा एवं आसपास के गांव के युवाओं के लिए उनकी सूची अनुसार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने की भी बात कही है वहीं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने ग्रामीण उससे कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए है अप पुलिस को अपना मित्र समझ इस तरह के आयोजन आगे भविष्य मैं भी किए जाएंगे उन्होंने कहा कि आप सभी विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर सुखद जीवन बिताएं कार्यक्रम के अंत में विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजय प्रतियोगिता को राशि एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं गांव में पुलिस द्वारा बाजार शुरू किया गया है जिसमें कलेक्टर एसपी ने चका ग्रामीणों के बनाए गए पकवान और जंगलों से लाए गए फल को जंगल से ग्रामीण चिरौंजी आम लेकर बाजार पहुंचे जिसे कलेक्टर और एसपी ने बड़े चाव से खाए और ग्रामीणों का हौसला बुलंद किया अबूझमाड़ के इलाकों में निवासरत ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामानों की खरीदी करने के लिए विलो का सफर पैदल तय करना पड़ता है जोकि गांव से मुख्यालय की दूरी 22 किलोमीटर है जहां पर आने जाने के लिए सड़कें जर्जर स्थिति में है जिसके कारण ग्रामीण अपना वनोपज और उपज किया गया फसल को शहर तक नहीं ला पाते थे जिसके कारण गांव में काफी लंबे समय से बाजार खोलने की मांग कर रहे थे जिसे सुनकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बाजार खुलवा दिया है जिसके बाद से ग्रामीण अपना साग सब्जी वनोपज और फल को बाजार में लाकर बेचना शुरू कर दिया है अबूझमाड़ के ग्रामीण छोटी-छोटी सामानों के लिए 22 किलोमीटर दूर मुख्यालय में जाकर खरीदी करते थे जोकि अब हर छोटी और बड़ी सामान को अपने गांव में ही खरीदे हैं।

बाईट -मोहित गर्ग नारायणपुर एस पी




Body:3004_CG_NYP_BINDESH_NAKSAL CSHETRA KE YOUAO KO KABIL KARNE PRASHICSHAN_SHBT


Conclusion:3004_CG_NYP_BINDESH_NAKSAL CSHETRA KE YOUAO KO KABIL KARNE PRASHICSHAN_SHBT
Last Updated : Apr 30, 2019, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.