ETV Bharat / state

नारायणपुर में इनामी नक्सली गिरफ्तार - ओरछा थाना क्षेत्र

Naxals held at Narayanpur नारायणपुर पुलिस ने इनामी नक्सली सुखराम पोड़ियाम को गिरफ्तार किया. नक्सली की उम्र 25 वर्ष है. वह कोडोली का निवासी. नक्सली को कोर्ट में पेश किया गया.

Naxals held at Narayanpur
नारायणपुर में इनामी नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 8:26 PM IST

नारायणपुर: पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली सुखराम पोड़ियाम को कोर्ट में पेश किया. जिला बल डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम 12 अक्टूबर को साप्ताहिक बाजार ओरछा में तैनात थी. इसी दौरान पुलिस बल को देखकर 3 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस बल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर एक गुप्ती जब्त की गई. उसने पूछताछ करने पर नक्सली संगठन में काम करना और रेंगाबेड़ा मिलिशिया कमांडर के पद पर सक्रिय रूप से काम करना बताया. Naxals held at Narayanpur

नारायणपुर में इनामी नक्सली गिरफ्तार

सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम थाना ओरछा में एक और थाना धनोरा में दो अपराध में नामजद आरोपी है. नक्सली के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन ने एक लाख रूपये और एसपी नारायणपुर ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ें: बस्तर में करोड़ों की टमाटर फसल बर्बाद, कीटनाशक छिड़कने के बाद सूखे खेत

नक्सली सुखराम पोड़ियाम ओरछा थाना क्षेत्र के जामपुल बटुमपारा से अंधामोड़ टेकरी के बीच, मेन रोड काटने, पेड़ गिराकर मार्ग बाधित करने, बिजली लाइन को नुकसान पहुंचाने, बैनर पोस्टर लगाने की घटना और थाना धनोरा के हिकपुल्ला मुरूमखदान के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने, हथियार लूटने की नीयत से आईईडी लगाने की घटना के साथ ही धनोरा टेकरी चढ़ाव के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटनाओं में नामजद आरोपी है.

नारायणपुर: पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली सुखराम पोड़ियाम को कोर्ट में पेश किया. जिला बल डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम 12 अक्टूबर को साप्ताहिक बाजार ओरछा में तैनात थी. इसी दौरान पुलिस बल को देखकर 3 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस बल ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर एक गुप्ती जब्त की गई. उसने पूछताछ करने पर नक्सली संगठन में काम करना और रेंगाबेड़ा मिलिशिया कमांडर के पद पर सक्रिय रूप से काम करना बताया. Naxals held at Narayanpur

नारायणपुर में इनामी नक्सली गिरफ्तार

सक्रिय नक्सली सुखराम पोड़ियाम थाना ओरछा में एक और थाना धनोरा में दो अपराध में नामजद आरोपी है. नक्सली के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन ने एक लाख रूपये और एसपी नारायणपुर ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ें: बस्तर में करोड़ों की टमाटर फसल बर्बाद, कीटनाशक छिड़कने के बाद सूखे खेत

नक्सली सुखराम पोड़ियाम ओरछा थाना क्षेत्र के जामपुल बटुमपारा से अंधामोड़ टेकरी के बीच, मेन रोड काटने, पेड़ गिराकर मार्ग बाधित करने, बिजली लाइन को नुकसान पहुंचाने, बैनर पोस्टर लगाने की घटना और थाना धनोरा के हिकपुल्ला मुरूमखदान के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने, हथियार लूटने की नीयत से आईईडी लगाने की घटना के साथ ही धनोरा टेकरी चढ़ाव के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटनाओं में नामजद आरोपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.