नारायणपुर: ओरछा मार्ग बटुम पहाड़ी मंदिर के पास नक्सलियों ने बैनर लगाए है. भाकपा माओवादी नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर बांधकर जल जंगल जमीन और वन्य संसाधन बचाने का जिक्र किया है. नक्सलियों ने झोरी राजपुर के पास पेड़ गिराकर और पत्थर डालकर भी रोड जाम किया. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
नक्सलियों ने लगाए बैनर: इससे पहले 5 मार्च को भी नक्सलियों ने इसी मार्ग पर बिजली पोल डालकर रास्ता बंद कर दिया था. जिसकी वजह से आवागमन बंद होने के चलते यात्री कई घंटों तक ओरछा मुख्यालय में फंसे रहे. कई बसें आधे रास्ते से ही वापस लौट गई. नक्सलियों ने बंद किए रास्तों में उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाए थे. साथ ही यूक्रेन पर रूस के हमले का भी विरोध किया था.
बीजापुर भोपालपट्टनम हाईवे में नक्सलियों ने फेंके पर्चे
नारायणपुर में आईईडी और नक्सली सामान बरामद: एक तरफ नक्सली उत्पात मचाकर और रोड जाम कर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सुरक्षाबल के जवान उनके हौसले पस्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रविवार को 44वीं बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान IED, देसी हथियार, वायरलेस सेट, दवाएं सहित नक्सली साहित्य भी बरामद किए हैं.
Naxal violence : बस्तर में नक्सल हिंसा में आई कमी
Bijapur naxal arrest बीजापुर में तिमेनार जंगल से दो नक्सली गिरफ्तार