नारायणपुर: अबूझमाड़ में कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर नक्सली संगठन सक्रिय हो गए हैं. इसके लिए उन्होंने अबूझमाड़ इलाके में रास्तों को बंद कर दिया है और ग्रामीणों को इसका पालन करने की हिदायत दी है. अबूझमाड़ इलाके में नए व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने के लिए नक्सली सक्रिय हो गए हैं. इसके लिए उन्होंने अबूझमाड़ इलाके के ईरकट्टी पहुंचने वाली सड़क को जगह-जगह क्षतिग्रस्त कर दिया है.
इसके साथ ही नक्सलियों ने ईरकभट्टी मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ता बंद कर दिया है. नक्सली संगठन की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए कदम से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. नक्सलियों की इस हरकत के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामानों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मास्क लगाने की अपील की
नक्सलियों ने अबूझमाड़ इलाके में लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी पालन करने की बात कही है. नक्सलियों ने अबूझमाड़ इलाके के दूरस्थ अंचल के गांवों में फरमान जारी कर ग्रामीणों को गांव से बाहर नहीं जाने की हिदायत दी है.