ETV Bharat / state

Naxalites blocked Narayanpur road: नारायणपुर-ओरछा मार्ग नक्सलियों ने फिर किया जाम - terror of naxalites in narayanpur

Naxalites blocked Narayanpur Orchha road: नारायणपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत मचाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर रोड जाम कर दिया है.

Naxalites blocked Narayanpur Orchha road
नारायणपुर ओरछा मार्ग नक्सलियों ने किया जाम
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 1:47 PM IST

नारायणपुर: नक्सलियों ने बीती रात ओरछा मार्ग के ग्राम टेकानार और झोरी के बीच सड़क पर पत्थर डालकर रोड जाम कर दिया है. पत्थरों पर बैनर भी रखे गए है. इसके साथ ही पर्चे फेंके गए हैं. सोमवार सुबह ओरछा से मुख्यालय के लिए निकली यात्री बस जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाई. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इससे पहले 23 मार्च को भी नक्सलियों ने सड़क खोदकर, बिजली पोल गिराकर नारायणपुर ओरछा मार्ग को बंद कर दिया था. इस रोड पर नक्सलियों ने हफ्तेभर में दूसरी बार रास्ता अवरुद्ध कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

Naxalites blocked Narayanpur Orchha road
नारायणपुर ओरछा मार्ग नक्सलियों ने किया जाम

बस्तर में नक्सलियों का साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह: नक्सली बस्तर में 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह (Anti imperialist week of Naxalites) मना रहे हैं. 23 मार्च को नक्सलियों ने ओरछा ब्लॉक को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पक्की सड़क को बटुम के पास दो जगह से काट दिया और बैनर लगा दिए (naxals damage orchha narayanpur road). सड़क काटने की वजह से सभी यात्री बसें ओरछा में ही फंसी रही. बुधवार को ओरछा साप्ताहिक बाजार जाने वाले वाहन भी ओरछा तक नहीं पहुंच पाए. रास्ता बंद होने की वजह से छोटेडोंगर के माता मावली मेला पर भी असर पड़ा था. हालांकि बाद में पुलिस ने रोड ठीक कराकर रास्ता शुरू करवाया था.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने सड़क खोद बंद किया रास्ता, महिलाओं को पुरुष का गुलाम न समझने की दी चेतावनी

नारायणपुर में काटे गए रोड पर नक्सलियों ने बैनर में आदिवासी महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ संघर्ष करने की बात लिखी थी. क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की ओर से लगाए गए इस बैनर में नक्सलियों ने महिलाओं पर बढ़ रहे मनुवादी पितृसत्तात्मक हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की बात लिखी थी. बैनर में लिखा था कि 'महिलाओं को चारदीवारी के अंदर ही कैद रखने की हिदायत देने वाले मनुवाद शास्त्र को लात मारेंगे. महिलाओं को पुरुष का गुलाम समझने वाले मनुधर्म शास्त्र को दफना देंगे.'

नारायणपुर: नक्सलियों ने बीती रात ओरछा मार्ग के ग्राम टेकानार और झोरी के बीच सड़क पर पत्थर डालकर रोड जाम कर दिया है. पत्थरों पर बैनर भी रखे गए है. इसके साथ ही पर्चे फेंके गए हैं. सोमवार सुबह ओरछा से मुख्यालय के लिए निकली यात्री बस जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाई. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इससे पहले 23 मार्च को भी नक्सलियों ने सड़क खोदकर, बिजली पोल गिराकर नारायणपुर ओरछा मार्ग को बंद कर दिया था. इस रोड पर नक्सलियों ने हफ्तेभर में दूसरी बार रास्ता अवरुद्ध कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

Naxalites blocked Narayanpur Orchha road
नारायणपुर ओरछा मार्ग नक्सलियों ने किया जाम

बस्तर में नक्सलियों का साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह: नक्सली बस्तर में 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह (Anti imperialist week of Naxalites) मना रहे हैं. 23 मार्च को नक्सलियों ने ओरछा ब्लॉक को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पक्की सड़क को बटुम के पास दो जगह से काट दिया और बैनर लगा दिए (naxals damage orchha narayanpur road). सड़क काटने की वजह से सभी यात्री बसें ओरछा में ही फंसी रही. बुधवार को ओरछा साप्ताहिक बाजार जाने वाले वाहन भी ओरछा तक नहीं पहुंच पाए. रास्ता बंद होने की वजह से छोटेडोंगर के माता मावली मेला पर भी असर पड़ा था. हालांकि बाद में पुलिस ने रोड ठीक कराकर रास्ता शुरू करवाया था.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने सड़क खोद बंद किया रास्ता, महिलाओं को पुरुष का गुलाम न समझने की दी चेतावनी

नारायणपुर में काटे गए रोड पर नक्सलियों ने बैनर में आदिवासी महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ संघर्ष करने की बात लिखी थी. क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की ओर से लगाए गए इस बैनर में नक्सलियों ने महिलाओं पर बढ़ रहे मनुवादी पितृसत्तात्मक हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की बात लिखी थी. बैनर में लिखा था कि 'महिलाओं को चारदीवारी के अंदर ही कैद रखने की हिदायत देने वाले मनुवाद शास्त्र को लात मारेंगे. महिलाओं को पुरुष का गुलाम समझने वाले मनुधर्म शास्त्र को दफना देंगे.'

Last Updated : Mar 28, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.