नारायणपुर : अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. नक्सलियों के कैंप से बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है. जवानों ने कैंप से नक्सलियों के हथियार, गोला बारूद, आईईडी के साथ रॉकेट लांचर भी बरामद किया है.
पढ़ें-नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा, एक महीने में 21 नक्सली मददगार गिरफ्तार
डीआरजी और एसटीएफ की टीम नक्सलियों के संभावित ठिकानों पर बारीकी से सर्चिंग की और उन्होंने डेंगलपुट्टी जंगल में नक्सलियों के कैंप को धस्वत कर दिया है. कैंप में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद की गई.
पढ़ें-बीजापुर : इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 1 नक्सली गिरफ्तार
अस्थाई कैंप के थोड़ा आगे नक्सलियों का डंप भी बरामद हुआ है. जिसमे भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद, आईईडी, राकेट लान्चर बरामद किया गया. सर्चिंग पार्टी अभी वापस नहीं लौटी है, पार्टी के वापस लौटने पर पूरी जानकारी मिल पाएगी. बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों के एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों की कमर तोड़ कर रख दी है. बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के सरेंडर और गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है.