ETV Bharat / state

Villagers Demands Paved Road : नारायणपुर में कच्ची सड़क को पक्की बनाने की मांग, गाड़ियों में भरकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

Villagers Demands Paved Road नारायणपुर कलेक्ट्रेट में भरंडा गांव के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर इकट्ठा हुए.इन सभी ग्रामीणों ने चंदा करके वाहन किया और अपनी मांग रखने के लिए नारायणपुर कलेक्टोरेट पहुंचे. ग्रामीणों ने इस दौरान कलेक्टर से अंतागढ़ मुख्य मार्ग से भरंडा तक कच्ची रोड को पक्की सड़क बनाने की मांग की है.वहीं जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है.

Villagers Demands Paved Road
कच्ची सड़क को पक्की बनाने की मांग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2023, 5:05 PM IST

नारायणपुर : ग्राम पंचायत भरंडा के ग्रामीणों ने कलेक्टर दफ्तर में जाकर सड़क बनाने की गुहार लगाई है.ग्रामीण निजी वाहनों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने अपने छोटे बच्चों को भी अपने साथ में रखा था.ग्रामीणों की माने तो जिला मुख्यालय से उनके गांव की दूरी 12 किलोमीटर है.बावजूद इसके उनके गांव में पक्की सड़क नहीं बनी. इन ग्रामीणों में सभी खेती किसानी और मजदूरी करने वाले थे.इसमें अधिकांश महिलाएं अनपढ़ थीं. जिसे हिंदी बोलना भी नहीं आता था. सभी अपनी क्षेत्रीय भाषा गोंडी छत्तीसगढ़ी में अपना दुखड़ा बता रहे थे.ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है.

रोड नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान : ग्रामीण महिला फूलबति दुग्गा ने बताया कि हम लोग रोड के लिए कलेक्ट्रोरेट आएं हैं. कच्ची रोड में बहुत तकलीफ हो रहा है. मैं अनपढ़ हूं लेकिन बच्चों को पढ़ना चाहती हूं. ताकि मेरे जैसे अनपढ़ कोई बच्चा ना रहे.अभी गांव में रोड खराब होने के कारण कोचिंग बस गांव तक नहीं पहुंच रहा है. जिससे गांव में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

''मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे नाती पोते और गांव के सभी बच्चे अच्छे से पढ़ें. सभी गांव के बच्चे आगे बढ़े. ऐसा सोच है.रामकृष्ण मिशन विवेकानंद से एजुकेशन के लिए बस की सुविधा पहले गांव को मिलती थी. यहां से बच्चे कोचिंग पढ़ने के लिए नारायणपुर जाते थे.खराब रोड के कारण बस सेवा बंद है. बस सेवा की मांग के लिए हमने रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के महाराज के पास गए तो खराब रोड का हवाला देते हुए बस भेजने के लिए साफ मना कर दिए.'' फूलबति दुग्गा,ग्रामीण महिला

कई बार सड़क को लेकर की जा चुकी है मांग : अंतागढ़ मुख्य मार्ग से भरंडा तक लगभग 3 किलोमीटर कच्ची रोड है. इस रोड को डामरीकृत बनाने की मांग कई वर्षों से ग्रामीण करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो सकी है. गांव की सरपंच की माने तो गांव से मुख्य मार्ग तक तीन किलोमीटर सड़क बनाने की मांग की गई है. कई बार प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

गांव के कई बच्चे नारायणपुर पढ़ने के लिए जाते हैं. पर उन्हें आने-जाने में खराब रोड के कारण असुविधा होती है. रोड पर दुर्घटनाएं हो रही हैं.खराब रोड के कारण एंबुलेंस 108 भी सही समय पर गांव में नहीं पहुंचती. जिससे मरीज की जान भी जा चुकी है. तिजाय कुमेटी, सरपंच भरंडा

अबूझमाड़िया चौक से छेड़छाड़ के बाद समाज में नाराजगी
अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी
छह महीने पहले ग्रामीणों के घरों में लगी टोंटियां,लेकिन पानी को तरस रहे लोग


गांव वालों ने अपनी मांगों के लेकर कलेक्टर से एक बार फिर गुहार लगाई है.ताकि तीन किलोमीटर के सड़क को बनाया जा सके.लेकिन एक बार फिर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है. इस पर कलेक्टर अजीत वसंत ने ग्रामीणों से कहा कि है सड़क बनवाना उनके बस की बात नहीं है. आवेदन को आगे तक बढ़ा सकते हैं,जो भी फैसला होगा वो ग्रामीणों को बता दिया जाएगा.

नारायणपुर : ग्राम पंचायत भरंडा के ग्रामीणों ने कलेक्टर दफ्तर में जाकर सड़क बनाने की गुहार लगाई है.ग्रामीण निजी वाहनों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने अपने छोटे बच्चों को भी अपने साथ में रखा था.ग्रामीणों की माने तो जिला मुख्यालय से उनके गांव की दूरी 12 किलोमीटर है.बावजूद इसके उनके गांव में पक्की सड़क नहीं बनी. इन ग्रामीणों में सभी खेती किसानी और मजदूरी करने वाले थे.इसमें अधिकांश महिलाएं अनपढ़ थीं. जिसे हिंदी बोलना भी नहीं आता था. सभी अपनी क्षेत्रीय भाषा गोंडी छत्तीसगढ़ी में अपना दुखड़ा बता रहे थे.ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है.

रोड नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान : ग्रामीण महिला फूलबति दुग्गा ने बताया कि हम लोग रोड के लिए कलेक्ट्रोरेट आएं हैं. कच्ची रोड में बहुत तकलीफ हो रहा है. मैं अनपढ़ हूं लेकिन बच्चों को पढ़ना चाहती हूं. ताकि मेरे जैसे अनपढ़ कोई बच्चा ना रहे.अभी गांव में रोड खराब होने के कारण कोचिंग बस गांव तक नहीं पहुंच रहा है. जिससे गांव में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

''मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे नाती पोते और गांव के सभी बच्चे अच्छे से पढ़ें. सभी गांव के बच्चे आगे बढ़े. ऐसा सोच है.रामकृष्ण मिशन विवेकानंद से एजुकेशन के लिए बस की सुविधा पहले गांव को मिलती थी. यहां से बच्चे कोचिंग पढ़ने के लिए नारायणपुर जाते थे.खराब रोड के कारण बस सेवा बंद है. बस सेवा की मांग के लिए हमने रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के महाराज के पास गए तो खराब रोड का हवाला देते हुए बस भेजने के लिए साफ मना कर दिए.'' फूलबति दुग्गा,ग्रामीण महिला

कई बार सड़क को लेकर की जा चुकी है मांग : अंतागढ़ मुख्य मार्ग से भरंडा तक लगभग 3 किलोमीटर कच्ची रोड है. इस रोड को डामरीकृत बनाने की मांग कई वर्षों से ग्रामीण करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हो सकी है. गांव की सरपंच की माने तो गांव से मुख्य मार्ग तक तीन किलोमीटर सड़क बनाने की मांग की गई है. कई बार प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

गांव के कई बच्चे नारायणपुर पढ़ने के लिए जाते हैं. पर उन्हें आने-जाने में खराब रोड के कारण असुविधा होती है. रोड पर दुर्घटनाएं हो रही हैं.खराब रोड के कारण एंबुलेंस 108 भी सही समय पर गांव में नहीं पहुंचती. जिससे मरीज की जान भी जा चुकी है. तिजाय कुमेटी, सरपंच भरंडा

अबूझमाड़िया चौक से छेड़छाड़ के बाद समाज में नाराजगी
अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी
छह महीने पहले ग्रामीणों के घरों में लगी टोंटियां,लेकिन पानी को तरस रहे लोग


गांव वालों ने अपनी मांगों के लेकर कलेक्टर से एक बार फिर गुहार लगाई है.ताकि तीन किलोमीटर के सड़क को बनाया जा सके.लेकिन एक बार फिर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है. इस पर कलेक्टर अजीत वसंत ने ग्रामीणों से कहा कि है सड़क बनवाना उनके बस की बात नहीं है. आवेदन को आगे तक बढ़ा सकते हैं,जो भी फैसला होगा वो ग्रामीणों को बता दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.