नारायणपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन-प्रशासन के उठाए जा रहे सराहनीय कदम में अब योगदान देने के लिए हर कोई आगे आ रहा है. विधायक चंदन कश्यप ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया है. विधायक ने अपने एक माह के वेतन और भत्ते के साथ 1 लाख 11 हजार 111 रुपए दान किया है.
इसके साथ ही विधायक ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि 'सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें. लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलें, जन जागरूकता से ही इस महामारी से बचा जा सकता है. इस दौरान प्रशासन का पूरा सहयोग करें.'