ETV Bharat / state

Covid-19: करुणा फाउंडेशन साप्ताहिक बाजार में कर रहा भोजन और मास्क वितरण - बाजार में मास्क वितरण

नारायणपुर में करुणा फाउंडेशन इस कोरोना संकट के दौरान लोगों की सेवा में जुटा है. करुणा फाउंडेशन के सदस्य साप्ताहिक बाजार में भोजन, मास्क, कपड़े और जरूरत के सामान लोगों को बांट रहा है.

narayanpur-karuna-foundation-distributing-food-and-masks-in-weekly-market
करुणा फाउंडेशन कर रहा लोगों की मदद
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 11:28 AM IST

नारायणपुर: जिला मुख्यालय में कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए करुणा फाउंडेशन की टीम जुटी है. करुणा फाउंडेशन की टीम साप्ताहिक बाजार में हर रविवार को बाजार में जरुरतमंदों को मास्क वितरण कर रही है. करुणा फाउंडेशन के कोरोना फाइटर्स बाजार में माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही करुणा फाउंडेशन के सदस्य बाजार में लोगों के बीच भोजन का वितरण भी कर रहे हैं.

साप्ताहिक बाजार में भोजन और मास्क वितरण

नारायणपुर के सुदूर अंचल से बाजार में सब्जी,झाड़ू, मिट्टी की सामग्री बेचने वाले लोगों को 120 पैकेट भोजन का वितरण फाउंडेशन ने किया. साथ ही जरूरतमंद जो बिना मास्क लगाए बाजार में सब्जी बेचने और सब्जी लेने आए लोगों को मास्क वितरण भी किया गया. करुणा रथ से दान दाताओं से प्राप्त कपड़ों की सफाई और सैनिटाइज करके बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से आए जरूरतमंद लोगों को बांटा गया. ये कपड़े बच्चे, महिलाओं और पुरुषों को बांटे गए.

narayanpur-karuna-foundation-distributing-food-and-masks-in-weekly-market
लोगों को बांट रहे कपड़े और जरूरी सामान

पढ़ें- नारायणपुर: सरकारी कर्मचारियों ने किया इंक्रिमेंट रोके जाने का विरोध

करुणा फाउंडेशन की टीम कर रही लोगों की सेवा

हर रविवार को ये टीम लोगों को जागरूक करने के साथ ही बचाव और नियमों के पाालन की अपील कर रही है. इतना ही नहीं ये टीम लोगों तक राशन पहुंचाने, करुणा की दीवार के माध्यम से कपड़े बांटना, बिछड़े परिवार को मिलाना, भटके हुए मजदूरों को घर तक पहुंचना, बीमार बुजर्गों को अस्पताल में भर्ती करवाना और जरूरत मंद लोगों की पीड़ा सुनकर समझकर हर संभव उनकी परेशानियों को दूर करने का निःस्वार्थ काम कर रही है. इसके सदस्यों का कहना है कि आगे भी वो इसी तरह लोगों की सेवा करते रहेंगे.

नारायणपुर: जिला मुख्यालय में कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए करुणा फाउंडेशन की टीम जुटी है. करुणा फाउंडेशन की टीम साप्ताहिक बाजार में हर रविवार को बाजार में जरुरतमंदों को मास्क वितरण कर रही है. करुणा फाउंडेशन के कोरोना फाइटर्स बाजार में माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही करुणा फाउंडेशन के सदस्य बाजार में लोगों के बीच भोजन का वितरण भी कर रहे हैं.

साप्ताहिक बाजार में भोजन और मास्क वितरण

नारायणपुर के सुदूर अंचल से बाजार में सब्जी,झाड़ू, मिट्टी की सामग्री बेचने वाले लोगों को 120 पैकेट भोजन का वितरण फाउंडेशन ने किया. साथ ही जरूरतमंद जो बिना मास्क लगाए बाजार में सब्जी बेचने और सब्जी लेने आए लोगों को मास्क वितरण भी किया गया. करुणा रथ से दान दाताओं से प्राप्त कपड़ों की सफाई और सैनिटाइज करके बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से आए जरूरतमंद लोगों को बांटा गया. ये कपड़े बच्चे, महिलाओं और पुरुषों को बांटे गए.

narayanpur-karuna-foundation-distributing-food-and-masks-in-weekly-market
लोगों को बांट रहे कपड़े और जरूरी सामान

पढ़ें- नारायणपुर: सरकारी कर्मचारियों ने किया इंक्रिमेंट रोके जाने का विरोध

करुणा फाउंडेशन की टीम कर रही लोगों की सेवा

हर रविवार को ये टीम लोगों को जागरूक करने के साथ ही बचाव और नियमों के पाालन की अपील कर रही है. इतना ही नहीं ये टीम लोगों तक राशन पहुंचाने, करुणा की दीवार के माध्यम से कपड़े बांटना, बिछड़े परिवार को मिलाना, भटके हुए मजदूरों को घर तक पहुंचना, बीमार बुजर्गों को अस्पताल में भर्ती करवाना और जरूरत मंद लोगों की पीड़ा सुनकर समझकर हर संभव उनकी परेशानियों को दूर करने का निःस्वार्थ काम कर रही है. इसके सदस्यों का कहना है कि आगे भी वो इसी तरह लोगों की सेवा करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.