नारायणपुर: जिले में नक्सलियों का आतंक लोगों के आवगमन पर भारी पड़ रहा है. यहां ओरछा अबूझमाड़ को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क बीते दो दिनों से बंद है. नक्सलियों ने पेड़ काटकर रास्ते को ब्लॉक कर रखा है. जिससे आवागमन बंद हो गया है.
यात्री बसों का संचालन रुका: ओरछा अबूझमाड़ और नारायणपुर मार्ग बंद होने की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. सभी तरह के आवागमन के साधनों पर ब्रेक है. इस इलाके में रेल सेवा भी नहीं है. जिससे लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है. आखिर लोग आना जाना कैसे करें. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने टेकानार के पास मुख्यमार्ग पर पेड़ काटकर सड़क को बंद कर दिया है. जिसके चलते दोनों ओर से मार्ग बंद है.
ये भी पढ़ें: Narayanpur: आमदई पहाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट में घायल हुआ जवान, रायपुर किया गया एयरलिफ्ट
नक्सलियों ने आगामी विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार: नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. नक्सलियों ने सभी राजनीतिक दलों को मारकर भगाने की बात कही है. इसके अलावा नक्सलियों ने आमदई खदान का भी विरोध किया है. नक्सली पिछले तीन महीने से लगातार आए दिन ओरछा मार्ग बंद कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. माओवादियों के नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर पोस्टर लगाने का काम किया है. इस इलाके में नक्सली उत्पात चरम पर है. यहां माओवादियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी. रायनार के पास इस घटना को अंजाम दिया. बैनर पोस्टर और आगजनी से लोगों में दहशत का माहौल है. बीते तीन महीने से नक्सलियों का ओरछा मार्ग पर आतंक बढ़ता जा रहा है.