नारायणपुर: नारायणपुर जिला के अबूझमाड़ मलखम एकेडमी टीम ने इंडियाज गॉट टैलेंट का खिताब अपने नाम किया है. अवॉर्ड जीतने के बाद जहां-जहां ये टीम पहुंची, वहां-वहां टीम का भव्य स्वागत किया गया. गुरुवार रात को ये टीम अपने घर नारायणपुर पहुंची. इस दौरान जिले में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला. जिलेवासियों ने मलखम टीम का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया.
पूरे देश में हुनर की चर्चा: दरअसल, भारत के हुनर का सबसे बड़ा मंच इंडियाज गॉट टैलेंट में अबूझमाड़ मलखभ एकेडमी के बच्चों ने कई टीमों को पछाड़कर रविवार रात को जीत हासिल की. छत्तीसगढ़ की मलखंभ टीम नारायणपुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों की टीम थी. टीम के कोच मनोज प्रसाद के प्रयास से इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 में टीम ने जीत हासिल की. इसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं देश में इस टीम की चर्चा हो रही है.
टेलैंट देश शो के जज भी हुए हैरान: छत्तीसगढ़ मलखंभ दल में मनोज प्रसाद, पारस यादव, नरेंद्र गोटा, फुल सिंह, युवराज सोम, राकेश कुमार वरदा ,राजेश कोर्राम ,राजेश सलाम, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, सुरेश पोटाई, समीर सोरी, अजमद फरीदी, शुभम पोटाई खिलाड़ी शामिल हैं. इस टीम ने कम संसाधन में ही अपने हुनर को निखारा और पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. इनके जज्बे देश शो के जज बादशाह और किरण खेर भी हैरान रह गई.
जज ने दी बधाई: जीत के दौरान टीम के कोच मनोज प्रसाद और पारस यादव को 2 अक्टूबर 2023 के दिन, शूट के दौरान अपने हाथों से 6 लाख रुपया का चेक सौंपा. बादशाह ने ये भी कहा कि कभी भी चीज की जरूरत पड़े तो आप मुझे याद कीजिए. ये उनका बड़प्पन है. बादशाह ने ये भी कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल देखने के साथ नारायणपुर अबूझमाड़ जरूर घूमने आऊंगा. आपकी पूरी टीम व बच्चे बहुत मेहनती हैं, इन्हें आगे बढ़ाना चाहिए.
नारायणपुर पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत: इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 का खीताब जीतने के बाद गुरुवार को देर शाम को मलखंभ एकेडमी टीम नारायणपुर पहुंची. इसके पहले टीम धमतरी, चारामा, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव जिले पहुंची. टीम का इन जिलों में भी भव्य स्वागत किया गया. वहीं, नारायणपुर में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला. जिले में डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए लोगों ने मलखम टीम का स्वागत किया.