नारायणपुर: जिले में नक्सलियों की नापाक साजिश में दो जवान घायल हो गए. ओरछा के बटुमपारा मुख्यमार्ग पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में 2 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को ओरछा उपस्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल लाया गया है. दोनों का इलाज जारी है. डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है. एएसपी निरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है.
कुछ दिन पहले ही बीजापुर के गंगालूर में बुर्जी और पुसनार के बीच निर्माणाधीन सड़क कार्य में सुरक्षा देने के लिए जा रही पुलिस पार्टी को नक्सलियों ने निशाना बनाया था. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 5-5 किलो के दो IED बम लगाए थे. इसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया था.
बीजापुर में IED की चपेट में आकर घायल हुए जवान का इलाज राजधानी में जारी
सुकमा में आईईडी ब्लॉस्ट में शामिल 5 नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी
कुछ दिन पहले सुकमा पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली आईईडी प्लांट करने का काम करते थे, जो 13 दिसंबर को मीनपा में हुई आईईडी ब्लॉस्ट की वारदात में भी शामिल थे. इस घटना में 208 वाहिनी कोबरा के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद हो गए थे.