नारायणपुर: Health department team reached Abujhmad नारायणपुर के आदिवासी बाहुल्य इलाके में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों का संघर्ष जारी है. यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जिसकी वजह से यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है. लेकिन कलेक्टर के निर्देश से यहां के अबूझमाड़ इलाके में हेल्थ विभाग की टीम पहुंची. नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर स्वास्थ्य अमला रेकावाया लंका और पीड़ियाकोट में पहुंचा और करीब 180 मरीजों का इलाज किया.narayanpur latest news
स्वास्थ्य विभाग ने अबूझमाड़ में लगाया हेल्थ कैंप: नारायणपुर जिले के अबूझ कहे जाने वाले ओरछा विकासखंड के अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित घने जंगलों एवं पहाड़ों को पगडंडियों के सहारे पार कर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. यहां के रेकावाया, लंका और पीड़ियाकोट में हेल्थ विभाग की टीम ने कैंप लगाया. करीब 180 लोगों को इलाज की सुविधा मिली. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दोरपा के नेतृत्व में उनके सहयोगी डॉक्टर अनुराधा नेताम और डॉक्टरों की टीम पहुंची. हेल्थ विभाग की टीम ने लोगों को सर्दी, बुखार और खुजली की दवाई दी. इसके अलावा मोतियाबिंद, कुष्ठ औऱ टीबी की भी जांच की गई.Naxalite affected Abujhmad
कई मुसीबतों का सामना कर पहुंचा स्वास्थ्य दल: अबूझमाड़ क्षेत्र में पहुंचने के लिए स्वास्थ्य दल को पगडंडी रास्तों पहाड़ी नदी नालों को पार कर कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ा. यहां कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर ये लोग पहुंचे और इलाज की सुविधा मुहैया कराई