ETV Bharat / state

नारायणपुर में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का चौथा सीजन इस दिन होगा आयोजित - अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का चौथा सीजन

नारायणपुर में अबूझमाड़ पीस मैराथन के चौथे सीजन का आयोजन (Abujhmad Peace Half Marathon will be held in Narayanpur) 27 मार्च को होगा.

Abujhmad Peace Marathon
अबूझमाड़ पीस मैराथन
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 9:48 PM IST

नारायणपुर: अबूझमाड़ पीस मैराथन का चौथा सीजन 27 मार्च को आयोजित किया जा रहा (Abujhmad Peace Half Marathon will be held in Narayanpur) है. सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और माड़ मैराथन समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता कर टी शर्ट, पोस्टर और प्रमोशन वीडियो का विमोचन किया.

नारायणपुर में अबूझमाड़ पीस मैराथन के चौथे सीजन

यह भी पढ़ें: सरगुजा कलेक्टर की अनोखी पहल: बच्चों की आत्मरक्षा के लिए शुरू किया हिम्मत अभियान

शांति का संदेश देगी मैराथन

इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुनील राठौर ने बताया कि नगरवासियों की पहल से इस बार माड़ मैराथन का चौथा सीजन पूरा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 16 वी बटालियन के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है. तीन साल में मैराथन ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. शांति का संदेश देने के लिए 27 मार्च को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. मैराथन में महिला और पुरूष दोनों वर्ग के पृथक-पृथक 5 पुरस्कार क्रमशः पहले स्थान विजेताओं को मैडल और 1 लाख 21 हजार रूपए की राशि दी जाएगी. द्वितीय स्थान को 61 हजार रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 31 हजार रूपए, 21 हजार रुपये, 11 हजार रुपये नकद राशि और मैडल से पुरस्कृत की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसी जशपुर की छात्रा प्रगति, वीडियो जारी कर सरकार से लगायी मदद की गुहार

10 स्थान प्राप्त को किया जाएगा पुरस्कृत

मैराथन दौड़ में 10 स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत करने के साथ ही नारायणपुर जिले और ओरछा विकासखंड के 10 पुरूष वर्ग और 10 महिला वर्ग को भी मैडल और 5-5 हजार रूपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. तीसरे संस्करण में छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों के 11797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था. मैराथन दौड़ सवेरे 6 बजे जिला मुख्यालय के उच्चतर माध्यमिक विधालय मैदान से शुरू की जाएगी. दौड़ का मकसद माड़ में पूर्ण शांति का पैगाम देना है.गौर हो कि नारायणपुर अब धीरे-धीरे नक्सलियों के खौफ से उभरने लगा है. इस जिले में खेल-खिलाड़ियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है.

नारायणपुर: अबूझमाड़ पीस मैराथन का चौथा सीजन 27 मार्च को आयोजित किया जा रहा (Abujhmad Peace Half Marathon will be held in Narayanpur) है. सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और माड़ मैराथन समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता कर टी शर्ट, पोस्टर और प्रमोशन वीडियो का विमोचन किया.

नारायणपुर में अबूझमाड़ पीस मैराथन के चौथे सीजन

यह भी पढ़ें: सरगुजा कलेक्टर की अनोखी पहल: बच्चों की आत्मरक्षा के लिए शुरू किया हिम्मत अभियान

शांति का संदेश देगी मैराथन

इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुनील राठौर ने बताया कि नगरवासियों की पहल से इस बार माड़ मैराथन का चौथा सीजन पूरा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 16 वी बटालियन के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है. तीन साल में मैराथन ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. शांति का संदेश देने के लिए 27 मार्च को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. मैराथन में महिला और पुरूष दोनों वर्ग के पृथक-पृथक 5 पुरस्कार क्रमशः पहले स्थान विजेताओं को मैडल और 1 लाख 21 हजार रूपए की राशि दी जाएगी. द्वितीय स्थान को 61 हजार रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 31 हजार रूपए, 21 हजार रुपये, 11 हजार रुपये नकद राशि और मैडल से पुरस्कृत की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसी जशपुर की छात्रा प्रगति, वीडियो जारी कर सरकार से लगायी मदद की गुहार

10 स्थान प्राप्त को किया जाएगा पुरस्कृत

मैराथन दौड़ में 10 स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत करने के साथ ही नारायणपुर जिले और ओरछा विकासखंड के 10 पुरूष वर्ग और 10 महिला वर्ग को भी मैडल और 5-5 हजार रूपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. तीसरे संस्करण में छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों के 11797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था. मैराथन दौड़ सवेरे 6 बजे जिला मुख्यालय के उच्चतर माध्यमिक विधालय मैदान से शुरू की जाएगी. दौड़ का मकसद माड़ में पूर्ण शांति का पैगाम देना है.गौर हो कि नारायणपुर अब धीरे-धीरे नक्सलियों के खौफ से उभरने लगा है. इस जिले में खेल-खिलाड़ियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.