नारायणपुर : वनविभाग के तेंदूपत्ता वनोपज संग्रहण गोदाम काष्ठगार डिपो बखरूपारा में आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ (fire in minor forest produce Godown) है. लघु वनोपज गोदाम में करोड़ों की लागत का तेंदूपत्ता रखा (tendu leaves worth crores of rupees burnt ) था. वहीं फारेस्ट विभाग नारायणपुर एसडीओपी महेंद्र कुमार सिदार ने बताया कि गोदाम में किसी भी प्रकार की विधुत सप्लाई नहीं है. जिस वजह से शार्ट सर्किट से आग लगना सम्भव नही है. आगजनी की घटना असामाजिक तत्वों की साजिश हो सकती है. ऐसा अंदेशा एसडीओपी ने जताया है. मौके पर दमकल की चार गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
पहले भी लग चुकी है आग : पहले भी एक बार इसी गोदाम में आग लग चुकी है. जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया था . उस समय भी लाखों के तेंदूपत्ता जल जाने की सूचना थी. बावजूद इसके जिला वन विभाग आग लगने से बचाव प्रबंधन हेतु कोई व्यवस्था दुरुस्त नही किया न ही सुरक्षा व्यवस्था को सुधारा गया. जिस वजह से आगजनी की घटना दोबारा सामने आई है.narayanpur latest news