ETV Bharat / state

नारायणपुर मुठभेड़ में ITBP का जवान शहीद, कहीं भीमा मंडावी हत्याकांड तो दोहराना नहीं चाहते थे नक्सली ?

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया है. एक जवान घायल है. मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का दौरा इस इलाके में है.

martyr security personnel
शहीद सुरक्षा जवान
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 4:10 PM IST

नारायणपुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आईटीबीपी (इंडिया-तिब्बत सीमा पुलिस ) की 45वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. एनकाउंटर में एक कॉन्स्टेबल घायल है. शहीद जवान का नाम कॉन्स्टेबल शिव नारायण मीणा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है. ओरछा मार्ग पर आमदई शिव मंदिर के पास सड़क पर ही ये वारदात हुई है.

बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का दौरा इस इलाके में है. इसी के मद्देनजर जवान रोड-ओपनिंग कर रहे थे, तभी शिव मंदिर के पास नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की तरफ से भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया जा रहा है. जानकारी मिली है कि विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर से निकल कर ओरछा पहुंच चुके हैं. उनके आमदई से गुजरने के बाद ये मुठभेड़ हुई है.

8 साल से न्याय की आस में 'झीरम', कोरोना से नक्सलियों की मौत ने और उलझाया

अबूझमाढ़ का गेट माना जाता है इलाका-

ओरछा को एक तरह से अबूझमाड़ का गेट माना जाता है. अबूझमाड़ के बीहड़ को नक्सलियों का सुरक्षित इलाका माना जाता है. ऐसे में किसी जनप्रतिनिधि के इस इलाके में दौरे को नक्सली पसंद नहीं करते. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लाल आतंक ने आम लोगों को निशाना बनाने और दहशत कायम करने की कोशिश की है.

आमदई में है आईटीबीपी का कैंप

जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर आमदई के पास जिस जगह पर मुठभेड़ हुई है. वहां आईटीबीपी का कैंप है. जिले में इस अर्धसैनिक बल के जवानों ने नक्सलियों पर खासा दबाव बना रखा है.

बीजापुर में ग्रामीण की हत्या

इसके अलावा बीजापुर में भी सोमवार को नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक की हत्या की है. नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गंगालूर मार्ग पर फेंक दिया है. घटनास्थल पर पर्चा फेंककर नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. मृतक का नाम गुड्डू वंजम बताया जा रहा है.

2019 में हुई थी भीमा मंडावी की हत्या

2019 के लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ था. नकुलनार के पास नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी पर हमला कर दिया था. हमले में बस्तर से एक मात्र बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी. भीमा मंडावी बचेली में सभा कर लौट रहे थे. नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था.

नारायणपुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आईटीबीपी (इंडिया-तिब्बत सीमा पुलिस ) की 45वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. एनकाउंटर में एक कॉन्स्टेबल घायल है. शहीद जवान का नाम कॉन्स्टेबल शिव नारायण मीणा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है. ओरछा मार्ग पर आमदई शिव मंदिर के पास सड़क पर ही ये वारदात हुई है.

बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का दौरा इस इलाके में है. इसी के मद्देनजर जवान रोड-ओपनिंग कर रहे थे, तभी शिव मंदिर के पास नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की तरफ से भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया जा रहा है. जानकारी मिली है कि विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर से निकल कर ओरछा पहुंच चुके हैं. उनके आमदई से गुजरने के बाद ये मुठभेड़ हुई है.

8 साल से न्याय की आस में 'झीरम', कोरोना से नक्सलियों की मौत ने और उलझाया

अबूझमाढ़ का गेट माना जाता है इलाका-

ओरछा को एक तरह से अबूझमाड़ का गेट माना जाता है. अबूझमाड़ के बीहड़ को नक्सलियों का सुरक्षित इलाका माना जाता है. ऐसे में किसी जनप्रतिनिधि के इस इलाके में दौरे को नक्सली पसंद नहीं करते. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लाल आतंक ने आम लोगों को निशाना बनाने और दहशत कायम करने की कोशिश की है.

आमदई में है आईटीबीपी का कैंप

जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर आमदई के पास जिस जगह पर मुठभेड़ हुई है. वहां आईटीबीपी का कैंप है. जिले में इस अर्धसैनिक बल के जवानों ने नक्सलियों पर खासा दबाव बना रखा है.

बीजापुर में ग्रामीण की हत्या

इसके अलावा बीजापुर में भी सोमवार को नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक की हत्या की है. नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गंगालूर मार्ग पर फेंक दिया है. घटनास्थल पर पर्चा फेंककर नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. मृतक का नाम गुड्डू वंजम बताया जा रहा है.

2019 में हुई थी भीमा मंडावी की हत्या

2019 के लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ था. नकुलनार के पास नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी पर हमला कर दिया था. हमले में बस्तर से एक मात्र बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी. भीमा मंडावी बचेली में सभा कर लौट रहे थे. नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था.

Last Updated : Jul 20, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.