ETV Bharat / state

Dog Fight with Bear : जब मालिक की जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया कुत्ता - घासिया राम अपने दो भाइयों

Dog Fight with Bear नारायणपुर के छोटे डोंगर इलाके में आज एक बेजुबान ने अपनी मालिक की जान बचाने का काम किया है. भालू के हमले के दौरान जब संकट के समय में एक ग्रामीण को उसके अपने छोड़कर चले गए तो. उसका साथ देने के लिए उसका वफादार कुत्ता सामने आया. यह पालतू कुत्ता भालू से भिड़ गया. वह तब तक भालू के पीछे भौंकता रहा. लड़ता रहा, जब तक भालू भाग खड़ा नहीं हुआ. Dog saved owner life from bear

Dog saved owner life after fighting with bear narayanpur
भालू से भिड़ गया कुत्ता
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:17 PM IST

नारायणपुर: धुर नक्सल इलाके नारायणपुर के छोटेडोंगर में बुधवार को ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंसान से ज्यादा वफादार कुत्ता होता है. छोटेडोंगर के तुरुसमेटा इलाके में एक ग्रामीण घसिया राम, बुधवार को सुबह मवेशी ढूंढने के लिए जंगल गया था. तभी एक मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीण के साथ उसके दो भाई भी थे. वह दोनों मौके से भाग खड़े हुए. लेकिन इस बीच शोर सुनकर घसिया राम का कुत्ता मौके पर पहुंच गया और वह मादा भालू से भिड़ गया. यह वफादार कुत्ता तब तक भालू से लड़ता रहा. जब तक मादा भालू मौके से भाग नहीं गई. तब तक यह पालतू कुत्ता उससे लड़ता रहा. आखिरकार मादा भालू को कुत्ते के सामने हार माननी पड़ी और मौके से भागना पड़ा. तब जाकर ग्रामीण घसिया राम की जान बच सकी.

कैसे भालू के हमले से घिरा घसिया राम : छोटे डोंगर तहसील से 08 किलोमीटर की दूरी में मौजूद घने जंगलों के बीच तुरुसमेटा गांव की यह घटना है. यहां घासिया राम अपने दो भाइयों के साथ जंगल में मवेशियों को ढूंढने गया हुआ था. उसी दौरान अपने 03 बच्चों के साथ जंगल में घूम रही मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया. तभी साथ गए पालतू कुत्ते ने मालिक पर हमला कर रहे मादा भालू पर धावा बोल दिया, जिससे घबरा कर भालू अपने बच्चों के साथ घने जंगलों की तरफ भाग खड़ी हुई.

Elephant Viral Video: मरवाही में हाथियों के दल का सड़क पार करते वीडियो वायरल
Video : लालची बिल्ली का सिर लोटे में फंसा.. कई घंटों चली भागदौड़, ऐसे बची जान
उत्तराखंड में जहरीले सांप को पानी पिलाते शख्स का वीडियो वायरल, वन विभाग ने की ये अपील

कुत्ते के बहादुरी की दी जा रही मिसाल : इस दुर्घटना में ग्रामीण घासिया राम के चेहरे पेट और घुटनों पर गंभीर चोटें आई है. भालू के भागने के बाद मौके पर घसिया राम के भाी पहुंचे. फिर उसे सड़क तक लाया गया. उसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. घसिया राम की हालत नाजुक है. उसे नारायणपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां घसिया राम का इलाज जारी है. कुत्ते की बहादुरी के चर्चे पूरे जिले में हो रहे हैं.

नारायणपुर: धुर नक्सल इलाके नारायणपुर के छोटेडोंगर में बुधवार को ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंसान से ज्यादा वफादार कुत्ता होता है. छोटेडोंगर के तुरुसमेटा इलाके में एक ग्रामीण घसिया राम, बुधवार को सुबह मवेशी ढूंढने के लिए जंगल गया था. तभी एक मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीण के साथ उसके दो भाई भी थे. वह दोनों मौके से भाग खड़े हुए. लेकिन इस बीच शोर सुनकर घसिया राम का कुत्ता मौके पर पहुंच गया और वह मादा भालू से भिड़ गया. यह वफादार कुत्ता तब तक भालू से लड़ता रहा. जब तक मादा भालू मौके से भाग नहीं गई. तब तक यह पालतू कुत्ता उससे लड़ता रहा. आखिरकार मादा भालू को कुत्ते के सामने हार माननी पड़ी और मौके से भागना पड़ा. तब जाकर ग्रामीण घसिया राम की जान बच सकी.

कैसे भालू के हमले से घिरा घसिया राम : छोटे डोंगर तहसील से 08 किलोमीटर की दूरी में मौजूद घने जंगलों के बीच तुरुसमेटा गांव की यह घटना है. यहां घासिया राम अपने दो भाइयों के साथ जंगल में मवेशियों को ढूंढने गया हुआ था. उसी दौरान अपने 03 बच्चों के साथ जंगल में घूम रही मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया. तभी साथ गए पालतू कुत्ते ने मालिक पर हमला कर रहे मादा भालू पर धावा बोल दिया, जिससे घबरा कर भालू अपने बच्चों के साथ घने जंगलों की तरफ भाग खड़ी हुई.

Elephant Viral Video: मरवाही में हाथियों के दल का सड़क पार करते वीडियो वायरल
Video : लालची बिल्ली का सिर लोटे में फंसा.. कई घंटों चली भागदौड़, ऐसे बची जान
उत्तराखंड में जहरीले सांप को पानी पिलाते शख्स का वीडियो वायरल, वन विभाग ने की ये अपील

कुत्ते के बहादुरी की दी जा रही मिसाल : इस दुर्घटना में ग्रामीण घासिया राम के चेहरे पेट और घुटनों पर गंभीर चोटें आई है. भालू के भागने के बाद मौके पर घसिया राम के भाी पहुंचे. फिर उसे सड़क तक लाया गया. उसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. घसिया राम की हालत नाजुक है. उसे नारायणपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां घसिया राम का इलाज जारी है. कुत्ते की बहादुरी के चर्चे पूरे जिले में हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.