नारायणपुर: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद किया गया. भाजपा ने प्रदेश भर में जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान किसान सम्मान निधि के तहत 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर करने की जानकारी दी गई. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि सातवां किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया है. किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.
पढ़ें: नहीं खत्म हो रही मंडियां, किसानों को भड़का रहा विपक्ष: रमन सिंह
इस दौरान पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम में भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश सरकार पर किसानों से छल करने का आरोप लगाया. बारदानों की कमी, गिरदावरी, शराब बंदी, अधूरी धान खरीदी, धान खरीदी के रुपये देने में देरी, नवीन कृषि सुधार कानून समेत कई मुद्दों पर बघेल सरकार को घेरा.
पढ़ें: सूरजपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन
'भूपेश सरकार हिटलर शाही सरकार'
दिनेश कश्यप ने छत्तीसगढ़ में पूर्व की बीजेपी सरकार के किसान हितैषी योजनाओं की जमकर तारीफ की. दिनेश कश्यप ने भूपेश सरकार को हिटलर शाही वाली सरकार करार दिया. कहा कि हिटलर शाही की वजह से किसानों और राज्य की जनता को नए-नए तरीकों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिनेश कश्यप ने कृषि सुधार कानून की तारीफ की
दिनेश कश्यप ने कहा कि सरकार के मुखिया अकेले नजर आते हैं, बाकी उनके कोई भी मंत्री या नेता किसी भी प्रकार के कार्य नहीं करते हैं. जिससे वर्तमान सरकार हिटलर शाही सरकार नजर आती है. हिटलर शाही की भूमिका में केवल भूपेश बघेल हैं. दिनेश कश्यप ने मोदी सरकार के लाए कृषि सुधार कानून को कृषक हितैषी बताया.