नारायणपुर: जिले के नगर पालिका वार्ड महावीर मंदिर क्रमांक 8 के युवा पार्षद रोशन गोलछा ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र का वादा पूरा करते हुए पार्षद कन्यादान राशि के रूप में वधू को 11 हजार रुपये दिए.
वधुओं को 11 हजार की सहायता राशि
दरअसल वार्ड में तीन विवाह संपन्न हुए. जिसमें पार्षद रोशन गोलछा पहुंचे और तीनों वधुओं को 11 हजार रुपये की राशि दी. कन्या के परिवार के सभी लोगों ने युवा पार्षद की प्रशंसा की. इसके अलावा निरंतर वार्ड वासियों के छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने की पहल करने की भी तारीफ की.
पढ़ें: शहीद की बहन को धोखा देने वाला NRI दूल्हा गिरफ्तार, दो बच्चों का पिता निकला
पार्षद रोशन गोलछा ने कहा कि वार्ड पार्षद बनते समय ही उन्होंने ऐसा करने की ठानी थी. जिसे अब वे पूरा कर रहे हैं. अब तक महावीर मंदिर वार्ड क्र.8 में अब तक पायल चंद्राकर, रामकुमारी मांझी, भगवती पटेल और चंपा पटेल को पार्षद कन्यादान योजना के रूप में सहायता राशि मिली है. वार्ड में लगातार अपने काम और जनसपंर्क के चलते रोशन गोलछा हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.