ETV Bharat / state

MRP से अधिक रेट पर शराब बिकने की शिकायत, AAP ने किया विरोध

जिले के शराब दुकान संचालक पर एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग ने छोटी-मोटी कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लिया.

Alcohol sold at a rate higher than MRP
MRP से अधिक रेट पर बिक रही शराब
author img

By

Published : May 8, 2020, 9:07 PM IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी तो नहीं हुई, लेकिन शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों की जेब जरूर काटी जा रही है. नाराज मदिरा प्रेमियों की माने तो जिला मुख्यालय में स्थित एकमात्र सरकारी शराब दुकान में तय रेट से अधिक दर पर शराब बिक रही है. लंबे समय से शिकायत मिल रही है कि शराब दुकान में ग्राहकों से MRP से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है. जिससे शराबप्रेमी काफी आक्रोशित हैं.

शराब खरीदने पहुंचे युवक ने बताया कि 'शराब अधिक कीमत पर बेची जा रही है. शराब प्रिंट रेट से कई गुना अधिक दाम पर बेची जा रही है. दुकान संचालक 620 रुपए की शराब 950 रुपए में बेच रहे हैं. जिस शराब की बॉटल में MRP 620 रुपये है, उस ब्रांड की दो बॉटल शराब खरीदने पर उसने दो हजार हजार रुपये का नोट दुकानदार को दिया, जिसपर उसे महज 100 रुपये लौटाया गया'. युवक ने बताया कि 'जब उसने दुकानदार से शराब की कीमत पूछी तो सेल्समैन ने प्रति बॉटल शराब की कीमत 950 रुपये बताई'. जिसपर ग्राहक ने वहां जमकर हंगामा भी किया. युवक का कहना है कि, 'सूचना मिलने पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने मामला रफा-दफा कर दिया'.

एमआरपी से अधिक रेट में बिक रहा शराब

शराब लेने गए दूसरे व्यक्ति ने भी बताया कि 'ग्रीन फील्ड नाम की एक व्हिस्की है. जिसका एमआरपी 520 रुपये है, लेकिन उसकी कीमत 600 रुपये लिया जा रहा है. साथ ही 375 एमएल की चार बोतल लेने पर दो ही बोतल का बिल दिया जा रहा है. जिस पर उच्च अधिकारियों ने नए रेट का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया. आबकारी विभाग को शिकायत मिलने पर छुटपुट कार्रवाई कर खानापूर्ति जरूर की जा रही है. वहीं शराब दुकान में बैठे कर्मचारियों को उच्च अधिकारियों का जरा भी डर नहीं है. यही वजह है कि धड़ल्ले से अधिक रेट पर शराब बेची जा रहा है. आरोपी का यह भी कहना है कि 'उसे अधिक रेट में बेचने के लिए सुपरवाइजर ने बोला था. जिसके लिए वह एमआरपी रेट से अधिक में बेच रहा था'.

आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग का कहना है कि 'लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलना उचित नहीं है. भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए इस फैसले को वापस लेना बेहतर होगा'. आम आदमी पार्टी शराब दुकान खोलने की कड़ी निंदा करते हुए विरोध जताया है.

बिलासपुर: लॉकडाउन के कारण कम हुआ था क्राइम, शराब की दुकान खुलते ही बढ़ा ग्राफ

शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

जिला आबकारी अधिकारी रामकिशोर ताराम ने अधिक रेट में शराब बेचे जाने की शिकायत पर सेल्समैन प्रीतम सिंह को तत्काल वहां से हटा दिया है. साथ ही उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है. आगे से ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी तो नहीं हुई, लेकिन शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों की जेब जरूर काटी जा रही है. नाराज मदिरा प्रेमियों की माने तो जिला मुख्यालय में स्थित एकमात्र सरकारी शराब दुकान में तय रेट से अधिक दर पर शराब बिक रही है. लंबे समय से शिकायत मिल रही है कि शराब दुकान में ग्राहकों से MRP से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है. जिससे शराबप्रेमी काफी आक्रोशित हैं.

शराब खरीदने पहुंचे युवक ने बताया कि 'शराब अधिक कीमत पर बेची जा रही है. शराब प्रिंट रेट से कई गुना अधिक दाम पर बेची जा रही है. दुकान संचालक 620 रुपए की शराब 950 रुपए में बेच रहे हैं. जिस शराब की बॉटल में MRP 620 रुपये है, उस ब्रांड की दो बॉटल शराब खरीदने पर उसने दो हजार हजार रुपये का नोट दुकानदार को दिया, जिसपर उसे महज 100 रुपये लौटाया गया'. युवक ने बताया कि 'जब उसने दुकानदार से शराब की कीमत पूछी तो सेल्समैन ने प्रति बॉटल शराब की कीमत 950 रुपये बताई'. जिसपर ग्राहक ने वहां जमकर हंगामा भी किया. युवक का कहना है कि, 'सूचना मिलने पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने मामला रफा-दफा कर दिया'.

एमआरपी से अधिक रेट में बिक रहा शराब

शराब लेने गए दूसरे व्यक्ति ने भी बताया कि 'ग्रीन फील्ड नाम की एक व्हिस्की है. जिसका एमआरपी 520 रुपये है, लेकिन उसकी कीमत 600 रुपये लिया जा रहा है. साथ ही 375 एमएल की चार बोतल लेने पर दो ही बोतल का बिल दिया जा रहा है. जिस पर उच्च अधिकारियों ने नए रेट का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया. आबकारी विभाग को शिकायत मिलने पर छुटपुट कार्रवाई कर खानापूर्ति जरूर की जा रही है. वहीं शराब दुकान में बैठे कर्मचारियों को उच्च अधिकारियों का जरा भी डर नहीं है. यही वजह है कि धड़ल्ले से अधिक रेट पर शराब बेची जा रहा है. आरोपी का यह भी कहना है कि 'उसे अधिक रेट में बेचने के लिए सुपरवाइजर ने बोला था. जिसके लिए वह एमआरपी रेट से अधिक में बेच रहा था'.

आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग का कहना है कि 'लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोलना उचित नहीं है. भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए इस फैसले को वापस लेना बेहतर होगा'. आम आदमी पार्टी शराब दुकान खोलने की कड़ी निंदा करते हुए विरोध जताया है.

बिलासपुर: लॉकडाउन के कारण कम हुआ था क्राइम, शराब की दुकान खुलते ही बढ़ा ग्राफ

शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

जिला आबकारी अधिकारी रामकिशोर ताराम ने अधिक रेट में शराब बेचे जाने की शिकायत पर सेल्समैन प्रीतम सिंह को तत्काल वहां से हटा दिया है. साथ ही उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है. आगे से ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.