नारायणपुर: जिला अस्पताल की बाउंड्री से लगे पटवारी कॉलोनी के लोग इन दिनों काफी परेशान हैं. दरअसल हर रोज इस बाउंड्री के किनारे गड्ढा खोदकर हॉस्पिटल मेडिकल वेस्ट, एक्सपायरी दवाइयां, मलहम पट्टी उसमें जलाया जाता है. जिससे निकलने वाला जहरीला धुआं आवासीय कॉलोनी में फैलता है. इसकी वजह से कॉलोनी के लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है.
जहरीले धुआं से स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर
जिला अस्पताल की बाउंड्री वॉल से लगे पटवारी कॉलोनी में लोग अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. हर रोज बाउंड्री वॉल के किनारे गड्ढा खोदकर मलहम पट्टी, एक्सपायरी दवाइयां डालकर उसे जला दिया जाता है, जिससे निकलने वाला जहरीला धुआं आवासीय कॉलोनी में फैलता है. कॉलोनी के लोगों ने इस संबंध में वार्ड पार्षद अमित भद्र और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश नाग को लिखित आवेदन दिया, लेकिन महीनों बीत जाने पर भी इस समस्या का हल नहीं होने से पटवारी कॉलोनी सहित आसपास के लोग परेशान हो चुके हैं.
अन्य जगह डिस्पोज करने की मांग
अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर पटवारी कॉलोनी के लोगों ने मेडिकल वेस्ट को कहीं दूसरी जगह डिस्पोज करने की मांग की है, ताकि जहरील धुएं से लोग सुरक्षित रह सकें.
पढ़ें: सरगुजा: वन विभाग ने हटाया अवैध कब्जा
कार्रवाई का आश्वासन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए आर गोटा ने बताया कि बायो मेडिकल वेस्ट को जलाना नहीं है, बल्कि जमीन के नीचे दबाना है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने से इस बात के लिए निर्देशित किया गया है, इसके बाद भी इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. अधिकारी ने संबंधित पर कार्रवाई करने की बात कही हैं.