नारायणपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारायणपुर जिले दौरे पर हैं. सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुरवासियों को 85.91 करोड़ रुपये की सौगात दी. सीएम बघेल ने 40 विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. सीएम ने कहा कि 70 हजार बच्चे कुपोषण से बाहर आ चुके हैं. सरकार कुपोषण को लेकर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि नारायणपुर में 100 नए घोटुल बनाए जाएंगे.
पढ़ें: वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी तरह तैयार: सीएम भूपेश
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 77.80 करोड़ की लागत से 26 विकासकार्यों का भूमिपूजन किया. 8.11 करोड़ की लागत से 14 विकासकार्यों का लोकर्पण किया. नारायणपुर हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है.
पढ़ें: मिशन 2023: कांग्रेस को मजबूती दिला पाएगी सीएम भूपेश बघेल की ये रणनीति ?
धान खरीदी से किसानों की स्थिति में सुधार: CM
सीएम बघेल ने कहा कि किसानों की सहूलियत के लिए हमने कर्जमाफी की. किसानों से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की. किसानों में खुशी की लहर है. समर्थन मूल्य में 52 वनोपजों की खरीदी कर रहे हैं. किसानों को सजग बनाया जा रहा है. किसानों की स्थिति अच्छी हो रही है.
नगरनार प्लांट को खरीदेगी सरकार: CM
सीएम बघेल ने नारायणपुरवासियों को नये साल की शुभकामनाएं भी दी. कार्यक्रम में सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार नगरनार प्लांट को बेचना चाहती है. केंद्र अगर नगरनार प्लांट को बेचेगी, तो छत्तीसगढ़ सरकार नगरनार प्लांट को खरीदेगी. इसके लिए विधानसभा में संकल्प पारित कर लिया गया है.