नारायणपुर : जिले के सोनपुर में नक्सलियों के प्लांट किए गए IED की चपेट में आने से ITBP का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
IED ब्लास्ट होते ही छर्रे जवान के पूरे शरीर और मुंह पर जा लगे, जिसके बाद आनन-फानन में जवानों की मदद से घायल जवान को नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जवान का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर किया गया है.
बता दें कि, जवान का नाम अनिल एक्का है, जो ITBP की 53वीं बटालियन का जवान है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह ITBP के जवान जिला पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सर्चिंग के लिए सोनपुर थाना के बेचा इलाके में निकले हुए थे. इसी दौरान पहले से नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए IED पर जवान का पैर पड़ गया और ब्लास्ट होने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.