ETV Bharat / state

डैम से पानी नहीं मिलने पर किसानों को हो रही परेशानी, एनीकट का नहीं हो रहा रख-रखाव - खेती

जल संसाधन विभाग ने न तो एनीकट की मरम्मत करवाई और न ही दूसरा एनीकट बनवाया. क्षेत्र के लाचार आदिवासी किसान कुछ सालों तक नदी को रोककर उसके पानी से खेती किया करते थे, जिसके बाद लगभग 3 साल तक आसपास के किसान आपस में मिलकर नदी के पानी को रोक कर गर्मी के मौसम में सब्जी की फसल उगाया करते थे.

टूटा हुआ एनीकेट
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 12:00 AM IST

नारायणपुर: जिले में इन दिनों किसानों को पानी की कमी से भारी नुकसान हो रहा है. नारायणपुर के आसपास सब्जी की खेती करने वाले किसानों को नदी डैम से पानी नहीं मिलने के कारण खेती करने में बड़ी परेशानी हो रही है.


नारायणपुर मुख्यालय में एकमात्र नदी बहती है, जो कुकुर नदी के नाम से जानी जाती है, जिसमें कुछ साल पहले गड़बेगाल में एक एनीकट बनाया गया था. लगभग 1 साल तक आसपास के किसानों को एनीकट से पानी मिला करता था, खेती अच्छे से हो रही थी, जिसके बाद नदी में बारिश के मौसम में बाढ़ आने से एनीकट पूरी तरह से टूट-फूट गया.


नदी के पानी को रोककर किसान करते थे खेती
जल संसाधन विभाग ने न तो एनीकट की मरम्मत करवाई और न ही दूसरा एनीकट बनवाया. क्षेत्र के लाचार आदिवासी किसान कुछ सालों तक नदी को रोककर उसके पानी से खेती किया करते थे, जिसके बाद लगभग 3 साल तक आसपास के किसान आपस में मिलकर नदी के पानी को रोक कर गर्मी के मौसम में सब्जी की फसल उगाया करते थे.


इस बार की गर्मी में हाल इतना खराब रहा की जो किसान मिल बांट के पानी रोक के खेती किया करते थे, इस बार हिम्मत हार गए और खेती करना इस बार के सीजन में बंद कर दिया. किसानों से चर्चा करने के बाद पता चलता है कि जल संसाधन विभाग को कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं पर कोई भी अधिकारी उनके क्षेत्र में निरीक्षण करने नहीं जाते.


किसान हैं मजबूर
नारायणपुर से 4 किलोमीटर दूरी पर है गढ़बेगाल गांव. लगभग 10 से 20 हेक्टेयर कृषि भूमि में जिसमें सिंचाई की जा रही थी अब वहां घाट के 1 से 2 एकड़ में सिंचाई होती है. लाचार किसान मजबूर हैं, ज्यादा सरकार से लड़ नही सकते. जिसके कारण उनको पानी नहीं मिलता और वहां खेती भी नहीं कर सकते. किसान बारिश के मौसम में ही थोड़ी खेती करके अपना गुजर बसर करते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं.

नारायणपुर: जिले में इन दिनों किसानों को पानी की कमी से भारी नुकसान हो रहा है. नारायणपुर के आसपास सब्जी की खेती करने वाले किसानों को नदी डैम से पानी नहीं मिलने के कारण खेती करने में बड़ी परेशानी हो रही है.


नारायणपुर मुख्यालय में एकमात्र नदी बहती है, जो कुकुर नदी के नाम से जानी जाती है, जिसमें कुछ साल पहले गड़बेगाल में एक एनीकट बनाया गया था. लगभग 1 साल तक आसपास के किसानों को एनीकट से पानी मिला करता था, खेती अच्छे से हो रही थी, जिसके बाद नदी में बारिश के मौसम में बाढ़ आने से एनीकट पूरी तरह से टूट-फूट गया.


नदी के पानी को रोककर किसान करते थे खेती
जल संसाधन विभाग ने न तो एनीकट की मरम्मत करवाई और न ही दूसरा एनीकट बनवाया. क्षेत्र के लाचार आदिवासी किसान कुछ सालों तक नदी को रोककर उसके पानी से खेती किया करते थे, जिसके बाद लगभग 3 साल तक आसपास के किसान आपस में मिलकर नदी के पानी को रोक कर गर्मी के मौसम में सब्जी की फसल उगाया करते थे.


इस बार की गर्मी में हाल इतना खराब रहा की जो किसान मिल बांट के पानी रोक के खेती किया करते थे, इस बार हिम्मत हार गए और खेती करना इस बार के सीजन में बंद कर दिया. किसानों से चर्चा करने के बाद पता चलता है कि जल संसाधन विभाग को कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं पर कोई भी अधिकारी उनके क्षेत्र में निरीक्षण करने नहीं जाते.


किसान हैं मजबूर
नारायणपुर से 4 किलोमीटर दूरी पर है गढ़बेगाल गांव. लगभग 10 से 20 हेक्टेयर कृषि भूमि में जिसमें सिंचाई की जा रही थी अब वहां घाट के 1 से 2 एकड़ में सिंचाई होती है. लाचार किसान मजबूर हैं, ज्यादा सरकार से लड़ नही सकते. जिसके कारण उनको पानी नहीं मिलता और वहां खेती भी नहीं कर सकते. किसान बारिश के मौसम में ही थोड़ी खेती करके अपना गुजर बसर करते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं.

Intro:0804_CG_NYP_BINDESH_JAL SANKAT SE KHETI BEHAL_SHBT

एंकर -नारायणपुर में इन दिनों किसानों को पानी की कमी से भारी नुकसान हो रही है नारायणपुर के आसपास सब्जी की खेती करने वाले किसानों को नदी डैम से पानी नहीं मिलने के कारण खेती करने में बड़ी परेशानी हो रही हैं। नारायणपुर मुख्यालय में एकमात्र नदी बहती है जो कुकुर नदी के नाम से जाना जाता है जिसमें कुछ साल पहले गड़बेगाल में एक एनीकट बनाया गया था लगभग 1 साल तक आसपास के किसानों को एनीकट से पानी मिला करता था खेती अच्छे से हो रही थी जिसके बाद नदी में बारिश के मौसम में बाढ़ आने से एनीकट पूरी तरह से टूट-फूट गया जिसके बाद से जल संसाधन विभाग से ना एनीकट को मरम्मत करवाया गया ना ही और एनीकट बनाया गया । क्षेत्र के लाचार आदिवासी किसान कुछ सालों तक नदी को रोककर पानी अपने खेतों में खेती किया करते रहे , जिसके बाद लगभग 3 साल तक आसपास के किसान आपस में मिलकर नदी के पानी को रोक कर गर्मी के मौसम में सब्जी की फसल उगाया करते थे पर इस बार की गर्मी में हाल इतना खराब रहा की जो किसान मिल बांट के पानी रोक के खेती क्या करते थे इस बार हिम्मत हार गए और खेती करना इस बार की सीजन में बंद कर दिया।
किसानों से चर्चा करने के बाद पता चलता है की जल संसाधन विभाग को कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं पर कोई भी अधिकारी उनके क्षेत्र में निरीक्षण करने नहीं जाते मात्र नारायणपुर से 4 किलोमीटर दूरी मैं है गढ़बेगाल गांव लगभग 10 से 20 हेक्टेयर कृषि भूमि में जिसका पानी सिंचाई किया जा रहा था अब वहां घाट के 1 से 2 एकड़ में सिमट गया लाचार किसान मजबूर हैं ज्यादा सरकार से लड़ नही सकते जिसके कारण उनको पानी नहीं मिलता और वहां खेती भी नहीं कर सकते बारिश के मौसम में ही थोड़ा मोड़ा खेती करके अपना गुजर बसर करते हैं और अपना जीवन यापन करते है

बाइक -मंडावी गढ़बेंगाल क्षेत्र के किसान

बाइट -गढ़बेंगालगांव के किसान




Body:0804_CG_NYP_BINDESH_JAL SANKAT SE KHETI BEHAL_SHBT


Conclusion:0804_CG_NYP_BINDESH_JAL SANKAT SE KHETI BEHAL_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.