नारायणपुर: अबूझमाड़ सोनपुर पंचायत में आम आदमी पार्टी ने लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारायणपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग के नेतृत्व में शहर के चौक-चौराहे और गांवों में ऑक्सीमित्र बनकर पहुंचे और लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया. तकरीबन 200 लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया और सभी की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आप पूरे देश में लोगों का ऑक्सीजन लेवल टेस्ट कर रही है.
पढ़ें- बस्तर दशहरा समिति की बैठक संपन्न, कोरोना को देखते हुए मांगे गए सुझाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीमीटर देने का आह्वान किया था. अबूझमाड़ के सोनपुर पंचायत में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोला गया. कोहकामेटा कुरूसनार के ग्रामीणों से मिलकर चर्चा कर सभी गांवों में जांच केन्द्र खोलने के लिए आक्सीमित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
200 लोगों का किया गया ऑक्सीजन लेवल चेक
नारायणपुर के कलेक्ट्रेट रोड और बिजली करलखा गांवों में 200 लोगों की ऑक्सीजन जांच की गई. इसमें सभी की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. इस दौरान नरेन्द्र नाग, सुरजीत ठाकुर, लोकेश बेसरा, शनि गावडे, पुरुषोत्तम गोटा, मनीष उइके, मनीष नेताम, मोहन हिडको, रोहित नाग और नारायणपुर के आक्सीमित्र तीजू राज और अन्य लोग उपस्थित थे. इस अभियान की जनता खूब तारीफ कर रही है और भरपूर समर्थन भी कर रही है.