ETV Bharat / state

जनताना सरकार के उपाध्यक्ष के साथ 6 नक्सलियों के सहयोगी गिरफ्तार - नक्सली गिरफ्तार

नक्सल मोर्चे पर डंटे नारायणपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जनताना सरकार के उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने 6 नक्सलियों के सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के सहयोगियों पर भी हत्या की वारदात में शामिल होने का आरोप है.

Naxal associates arrested
गिरफ्तार नक्सल सहयोगी
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:06 AM IST

नारायणपुर: जिला पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से जनताना सरकार के उपाध्यक्ष के साथ 6 नक्सलियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर टेकानार में नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की हत्या की वारदात में शामिल होने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक सभी ने वारदात में शामिल होने की बात को कबूल भी किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के सहयोगियों में दो महिला भी शामिल है.

जनताना सरकार के उपाध्यक्ष ने आकाबेड़ा नेड़नार चौक के पास बम विस्फोट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है. सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों पर नक्सलियों के साथ मिलकर पुलिस टीम और आम लोगों को नुसाकन पहुंचाने का आरोप है.

बीजापुर के ग्रामीण इलाकों से खत्म हो रहा लाल आतंक का डर

बम विस्फोट की वारदात में था शामिल

डीआरजी के जवानों ने पहाड़ी मंदिर नारायणपुर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा. उसने पूछताछ के दौरान अपना नाम मिलकू उर्फ उंगा पोड़ियाम बताया. जांच में पता चला कि मिलकू जनताना सरकार उपाध्यक्ष है और 24 फरवरी को आकाबेड़ा नेड़नार चौक के पास बम विस्फोट की घटना में शामिल था. इस विस्फोट में छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल का एक जवान घायल हुआ था. आरोपी मिलकू को कुकड़ाझोर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बीजापुर: सेक्शन कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

हत्या की वारदात में था शामिल

इधर, टेकानार में नक्सलियों द्वारा ग्रामीण हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों के गांव में आने की सूचना पर छोटेडोंगर थाना धनोरा के जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम टेकानार पहुंची. गांव में पुलिस के आते ही आरोपी छिप रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 6 लोगों को पकड़ा. पूछताछ में सबने अपना नाम रानू उसेंडी, पंडाराम कचलाम, बुधराम कचलाम, पन्ने राम उर्फ दुरसाय कुहड़ाम, जमनी उसेंडी और शामबती बताया. जांच में पता चला कि 29 जनवरी को टेकानार स्कूल के पास बाजार में ग्रामीण जयराम उसेंडी की हत्या की वारदात में सभी शामिल थे. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया.

नारायणपुर: जिला पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से जनताना सरकार के उपाध्यक्ष के साथ 6 नक्सलियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर टेकानार में नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की हत्या की वारदात में शामिल होने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक सभी ने वारदात में शामिल होने की बात को कबूल भी किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के सहयोगियों में दो महिला भी शामिल है.

जनताना सरकार के उपाध्यक्ष ने आकाबेड़ा नेड़नार चौक के पास बम विस्फोट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है. सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों पर नक्सलियों के साथ मिलकर पुलिस टीम और आम लोगों को नुसाकन पहुंचाने का आरोप है.

बीजापुर के ग्रामीण इलाकों से खत्म हो रहा लाल आतंक का डर

बम विस्फोट की वारदात में था शामिल

डीआरजी के जवानों ने पहाड़ी मंदिर नारायणपुर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा. उसने पूछताछ के दौरान अपना नाम मिलकू उर्फ उंगा पोड़ियाम बताया. जांच में पता चला कि मिलकू जनताना सरकार उपाध्यक्ष है और 24 फरवरी को आकाबेड़ा नेड़नार चौक के पास बम विस्फोट की घटना में शामिल था. इस विस्फोट में छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल का एक जवान घायल हुआ था. आरोपी मिलकू को कुकड़ाझोर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बीजापुर: सेक्शन कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

हत्या की वारदात में था शामिल

इधर, टेकानार में नक्सलियों द्वारा ग्रामीण हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों के गांव में आने की सूचना पर छोटेडोंगर थाना धनोरा के जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम टेकानार पहुंची. गांव में पुलिस के आते ही आरोपी छिप रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 6 लोगों को पकड़ा. पूछताछ में सबने अपना नाम रानू उसेंडी, पंडाराम कचलाम, बुधराम कचलाम, पन्ने राम उर्फ दुरसाय कुहड़ाम, जमनी उसेंडी और शामबती बताया. जांच में पता चला कि 29 जनवरी को टेकानार स्कूल के पास बाजार में ग्रामीण जयराम उसेंडी की हत्या की वारदात में सभी शामिल थे. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.