नारायणपुर: जिले की एकमात्र उपजेल में लगातार विचाराधीन कैदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. उपजेल में 2 कर्मचारी सहित अब तक 54 कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं. 52 विचाराधीन कैदी शामिल हैं. इन कैदियों का उपजेल में अलग बैरक में रखकर इलाज किया जा रहा है.
जिले में सजा काट रहे विचाराधीन कैदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
- 12 मई को नारायणपुर उपजेल में एंटीजन से 42 सैम्पल लिए गए थे. ट्रू नाॅट से 37 सैम्पल की जांच की गई थी. 12 मई को 9 पाॅजिटिव केस सामने आए थे.
- 13 मई की एंटीजन 96 और ट्रू नाॅट के 95 सैम्पल लिए गए थे. 3 कोरोना संक्रमित सामने आए थे.
- 14 मई को ट्रू नॉट सैम्पल जांच में 4 पॉजिटिव आए थे.
- 15 मई को 20 पाॅजिटिव केस सामने आए थे.
- 16 मई को ट्रू नाॅट सैम्पल जाॅच में 18 पाॅजिटिव केस सामने आए.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छत्तीसगढ़ में भी पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़े जाएंगे कैदी
तीन गुना ज्यादा विचाराधीन कैदी
नारायणपुर उपजेल में 5 दिन में 54 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 2 उपजेल के कर्मचारी और 52 विचाराधीन कैदी हैं. उपजेल में विचाराधीन कैदी को रखने की क्षमता 50 है, लेकिन वर्तमान समय में करीब 146 कैदी को रखा गया है. कोरोना काल में क्षमता से 3 गुना ज्यादा कैदी जेल में सजा काट रहे हैं.
पैरोल पर रिहा किए जाएंगे कैदी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट पिछले दिनों कैदियों को पैरोल या अंतरिम जमानत पर कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था. अब छत्तीसगढ़ की जेलों में बंद कैदियों को भी पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़ने का निर्णय लिया गया है.छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अंडर सेकेट्री श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक गुरुवार को पहले चरण में लगभग 3 हजार के आसपास कैदियों की रिहाई हो सकती है.